प्राध्यापक वाणिज्य (स्कूल) प्रतियोगी परीक्षा-2018:RPSC ने कोर्ट के आदेश पर नए सिरे से जारी किया परिणाम

Education

(www.arya-tv.com)राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से राजस्थान उच्च न्यायालय में विभिन्न रिट याचिकाओं में हुए आदेशों की पालना में प्राध्यापक वाणिज्य (स्कूल) प्रतियोगी परीक्षा 2018 का नया परिणाम जारी कर दिया। कुल 118 अभ्यर्थियों को मुख्य सूची में तथा 58 अभ्यर्थियों को आरक्षित सूची में शामिल किया गया है। अभ्यर्थी रोल नंबर , मेरिट क्रमांक और कट ऑफ मार्क्स आयोग की वेबसाइट पर देख सकेंगे।

आयोग की संयुक्त सचिव नीतू यादव ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश की पालना में आयोग द्वारा गठित विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट के आधार पर नवीनतम परिणाम जारी किया। माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए आयोजित प्राध्यापक-वाणिज्य (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2018 की संशोधित उत्तर कुंजी के आधार पर पूर्व घोषित परिणाम 11 दिसंबर 2020 के एनक्रोचमेन्ट में यह जारी किया।

नवीनतम परिणाम के अन्तर्गत 118 अभ्यर्थियों को मुख्य सूची में सफल घोषित किया गया है। सफल अभ्यर्थियों के वरीयता क्रमांक इनके रोल नम्बर के सम्मुख कोष्ठक में वेबसाइट पर उपलब्ध है। प्रशासनिक कारणों से दो अभ्यर्थियों के परिणाम रोके गए हैं। इनके रोल नंबर भी वेबसाइट पर जारी किए गए है।