‘रेल के साथ खेल’ का था प्लान, बड़े गिरोह के पीछे पड़ी आरपीएफ टीम ने 9 को दबोचा

# ## National

राजधानी पटना की फतुहा आरपीएफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर रेलवे तरकटवा गिरोह के 9 सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से गया जंक्शन के पास से चोरी किए गए 23 लाख मूल्य के कॉपर वायर के अलावा एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, कटर मशीन, हेक्सा ब्लेड के अलावा 9 मोबाइल भी बरामद किया है. आरपीएफ की टीम ने चोरी की घटना में प्रयुक्त एक पिकअप वैन और एक टाटा सुमो गाड़ी भी बरामद किया है.

बताया जाता है कि आरपीएफ की टीम को यह गुप्त सूचना मिली कि तारकटवा गिरोह के सदस्य दनियावां बिहार शरीफ रेल खंड पर तार काटने का प्लान बना रहे हैं. सूचना मिलते ही आरपीएफ की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर दनियावां रेलवे ओवरब्रिज के पास से एक पिकअप वैन और टाटा सूमो गाड़ी में सवार 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, छापेमारी की भनक मिलते ही गिरोह के अन्य पांच सदस्य मौके से फरार होने में सफल हो गए. तलाशी के क्रम में आरपीएफ की टीम ने गाड़ी से चोरी का कॉपर वायर बरामद कर लिया.

गौरतलब है की बीते 13 जनवरी को तारकटवा गिरोह के सदस्यों ने दनियावां बिहार शरीफ रेल खंड के चंडी स्टेशन और नूरसराय स्टेशन के बीच रेलवे के ओवर हेड वायर को काटकर चोरी कर लिया था. इस घटना में रेलवे ट्रैक पर लटके तार की चपेट में आने से एक ट्रैकमैन बुरी तरह झुलस गया था. उसकी इलाज के दौरान बाद भी मौत हो गई थी.