रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने कॉन्स्टेबल एंसिलरी टाइपिंग टेस्ट और दस्तावेज सत्यापन के लिए कॉल लेटर जारी कर दिया गया है। उम्मीदवारों के RPF कांस्टेबल टाइपिंग टेस्ट और डीवी 2019 कॉल लेटर आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। जिन उम्मीदवारों ने आरपीएफ कांस्टेबल पीईटी / पीएमटी परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की है। वे आधिकारिक वेबसाइट cpanc.rpfonlinereg.org पर जाकर कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं।
आपको बता दें कि आरपीएफ कांस्टेबल सहायक (पुरुष और महिला) भर्ती 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया जनवरी 2019 में आयोजित की गई थी और वहीं लिखित परीक्षा मार्च, 2019 में विभिन्न केंद्रो पर आयोजित की गई थी। आरपीएफ कांस्टेबल पीईटी / पीएमटी परीक्षा 12 जून को आयोजित की गई थी। परीक्षाएं संपन्न होने के बाद टाइपिंग टेस्ट और दस्तावेज सत्यापन के लिए कॉल लेटर जारी किया है। जो उम्मीदवारों इस टाइपिंग टेस्ट और डीवी 2019 के लिए उपस्थित होना है। वे आधिकारिक वेबसाइट या आगे दिए गए लिंक से अपने कॉल लेटर को डाउनलोड कर सकते हैं।
कैसे करें डाउनलोड-