रूट मोबाइल ने क्यूआईपी से 867 करोड़ करोड़ रुपये जुटाए

# ## Business

(www.arya-tv.com) रूट मोबाइल लि. ने पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) से 867.49 करोड़ रुपये जुटाए हैं। रूट मोबाइल एक सेवा के रूप में संचार मंच (सीपीएएएस) है। कंपनी ने बयान में कहा कि उसके क्यूआईपी में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू निवेशकों के साथ कई मौजूदा और नए शेयरधारकों ने भाग लिया।

रूट मोबाइल लि. के प्रबंध निदेशक एवं समूह मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) राजदीपकुमार ने बताया कि क्यूआईपी में भाग लेने वाले कुछ बड़े निवेशकों में स्टेडव्यू कैपिटल मॉरीशस लि., आरबीसी एशिया पैसिफिक एक्स-जापान इच्टिी फंड, कुबेर इंडिया फंड आदि शामिल हैं। उन्होंने कहा, ”हम क्यूआईपी में कुछ नए निवेशकों की भागीदारी तथा मौजूदा निवेशकों के समर्थन से काफी खुश हैं।