(www.arya-tv.com) मंगलवार रात एशिया कप में श्रीलंका से सुपर-4 मुकाबला गंवाने के बाद टीम इंडिया फाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो गई है। उसे श्रीलंका ने 6 और पाकिस्तान ने 5 विकेट से हराया। ऐसे में टीम की उम्मीदें दूसरों की जीत-हार पर टिकी हुई हैं।
यदि भारत को फाइनल का टिकट कटाना है तो उसे कुछ शर्तें पूरी करनी होगी।
पहली, आज अफगानिस्तान पाकिस्तान को हरा दे। दूसरी, भारत अपना आखिरी सुपर लीग मुकाबला जीत जाए। तीसरी, 9 सितंबर को श्रीलंका भी पाकिस्तान को हरा दे। चौथी, सबसे ज्यादा रन रेट। क्योंकि, पहली तीन शर्तें पूरी होने पर श्रीलंका 6 अंकों के साथ टॉप पर रहेगी और भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के दो-दो पॉइंट्स होंगे। इन तीनों टीमों में भारत का नेट रन रेट सबसे अच्छा होना जरूरी है।
1. आज अफगानिस्तान पाक को हरा दे
बुधवार को अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच सुपर 4 मुकाबला होना है। ऐसे में भारत के लिए जरूरी है कि अफगानिस्तान अपने पड़ोसी पाकिस्तान को हरा दे। उसकी जीत पर ही भारत के फाइनल की उम्मीदें जीवित रहेंगी। यदि पाकिस्तान मुकाबला जीत लेता है, तो भारत फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगा। अफगानिस्तान ने अपना पहला सुपर-4 मुकाबला गंवाया है। ऐसे में आज अफगानिस्तान की जीत से भारत का नुकसान नहीं है।
2. भारत का अफगानिस्तान को हराना जरूरी
भारत का तीसरा और आखिरी सुपर 4 मुकाबला 8 सितंबर को दुबई में खेला जाना है और भारत के लिए यह मुकाबला जीतना जरूरी है। वो भी बेहतर रन रेट से। उसने दोनों शुरुआती सुपर-4 मुकाबले गंवाए हैं और सुपर-4 पॉइंट टेबल के तीसरे स्थान पर है। भारत की जीत से उसके टेबल में 2 अंक हो जाएंगे और अफगानिस्तान भारत के बराबर दो मैच हार जाएगा।
3. श्रीलंका आखिरी मुकाबला जीते
श्रीलंका ने अपने दोनों सुपर 4 मुकाबले जीते हैं। उसके बाद 4 अंक हैं और वह टॉप पर है। एक और जीत उसे फाइनल का टिकट दे देगी। फिर टक्कर दूसरा फाइनलिस्ट बनने की होड़ होगी। श्रीलंका के जीतने की स्थिति में पाकिस्तान के भारत और अफगानिस्तान के समान 2 अंक ही रह जाएंगे।
4. बेहतर रन रेट ही दिलाएगा टिकट
शुरुआती 4 शर्तें पूरी होने की स्थिति में श्रीलंका 6 अंक लेकर फाइनल में पहुंच जाएगा और शेष तीन टीमों के एक समान 2-2 अंक होंगे। ऐसे में भारत के पास बेहतर रन की बदौलत फाइनल में पहुंचने का मौका होगा।