सुल्तानपुर लूट का एक और आरोपी अनुज प्रताप सिंह एनकाउंटर में ढेर, एक लाख का इनाम था घोषित

# ## UP

(www.arya-tv.com) उन्नाव के सुल्तानपुर लूट में शामिल एक और आरोपी एनकाउंटर में मारा गया है. भारत ज्वैलर्स की दुकान पर हुई लूट में आरोपी अनुज प्रताप सिंह भी शामिल था. पुलिस ने उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. सोमवार (23 सितंबर 2024) सुबह अचलगंज थाना क्षेत्र के कुलुहागढ़ा में एसटीएफ के साथ बदमाश की मुठभेड़ हो गई. जवाबी कार्रवाई में उसे गोली लग गई.

अनुज प्रताप सिंह यूपी के अमेठी का रहने वाला था. अनुज भी उन पांच आरोपियों में शामिल था, जो लूट के दौरान भारत ज्वैलर्स की दुकान के अंदर घुसे थे, उसकी तस्वीर भी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दी थी. आज सुबह तड़के उसकी पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई. आरोपी ने पुलिस को देखते ही फायर किया, जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से वो घायल हो गया.

पुलिस एनकाउंर में आरोपी ढेर
पुलिस तत्काल अनुज प्रताप को जिला अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, इस बारे में जानकारी देते हुए डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि 23 सितंबर 2024 को सुल्तानपुर की भारत ज्वैलर्स की दुकान में हुई डकैती से संबंधित अभियुक्त गणों की एसटीएफ लखनऊ की टीम के साथ थाना अचलगंज उन्नाव क्षेत्र में मुठभेड़ हुई. जिसमें एक बदमाश घायल हुआ व दूसरा मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया.