गोरखपुर (www.arya-tv.com) रोडवेज बस यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। अब उन्हें डिपो परिसर में पीने के पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। शासन के दिशा-निर्देश पर परिवहन निगम बस डिपो पहुंचने वाले सभी यात्रियों को निश्शुल्क पानी पिलाएगा। इसकी तैयारी की जा रही है। बहरहाल, गोरखपुर में यह व्यवस्था शीघ्र होने वाली है। बाकी बस डिपो पर भी पानी की व्यवस्था शीघ्र हो जाएगी। पानी की व्यवस्था होने से गर्मी में यात्रियों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। सभी डिपो परिसर में पीने के पानी की समुचित व्यवस्था करने के लिए आरओ प्लांट लगाए जाएंगे। गोरखपुर परिक्षेत्र में भी प्लांट लगाने की तैयारी शुरू हो गई है। रेलवे बस डिपो गोरखपुर और कचहरी बस डिपो परिसर में प्लांट लगाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
जानकारों के अनुसार होली पर्व तक गोरखपुर और कचहरी के अलावा देवरिया, बस्ती, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, पडरौना और सोनौली डिपो में प्लांट लगा दिए जाएंगे। ताकि, गर्मी के दिनों में यात्रियों को कोई परेशानी न हो। उन्हें निश्शुल्क ठंडा पानी मिल सके। दरअसल, गर्मी में पीने के पानी को लेकर लोगों की परेशानी बढ़ जाती है। डिपो परिसर में पानी की व्यवस्था नहीं होने पर महंगे दामों पर खरीदना पड़ता है। ऐसे में आम लोगों की परेशानी बढ़ जाती है। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक पीके तिवारी का कहना है कि परिक्षेत्र के सभी बस डिपो में 250 लीटर प्रति घंटा शुद्ध पानी की क्षमता वाले आरओ प्लांट लगाए जाएंगे। प्रथम चरण में गोरखपुर और कचहरी डिपो में लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्लांट लग जाने से आम यात्री ही नहीं रोडवेजकर्मियों को भी राहत मिलेगी। वातानुकूलित बसों के यात्रियों को अब पानी की बोतलें नहीं मिल रही हैं। हालांकि, पानी के लिए यात्रियों को निर्धारित किराया के साथ अतिरिक्त कीमत चुकानी पड़ती थी। अब किराए से पानी के बोतल की कीमत हटा ली गई है। लोगों को स्टालों से खरीदकर पानी पीना पड़ता है।