रोडवेज बस वालों का कहर, बाइक सवारों को कुचला दो की मौके पर मौत

Meerut Zone UP

मेरठ।(www.arya-tv.com) मेरठ में मंगलवार को एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि यहां गढ़ रोड पर मऊखास पुलिस चौकी के पास रोडवेज़ की बस ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक महिला घायल हो गई।

हादसे में मारे गए दोनों रिश्‍ते में ससुर और दामाद हैं। तीन एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई और सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों मृतकों के शव पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिए है। मृतकों के स्‍वजन का सूचित कर दिया गया है। वहीं पुलिस ने हादसे में घायल हुई महिला को इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया है।