Arya TV -Latest News in Hindi|Latest News Lucknow in Hindi|Lucknow online hindi news| live hindi news| लखनऊ न्यूज़|, लाइव हिंदी समाचार, हिन्दी समाचार, लखनऊ न्यूज़ हिंदी, हिंदी लखनऊ न्यू चकर्ड प्लेट की सड़को पर समय से पानी का छिड़काव ना होने पर उखड़ी सड़कें – Arya TV
Wednesday, October 22, 2025

चकर्ड प्लेट की सड़को पर समय से पानी का छिड़काव ना होने पर उखड़ी सड़कें

Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com) प्रयागराज में संगम की रेती पर माघ मेला बसाने की तैयारी इन दिनों जोरों पर है। माघ मेला में कई मार्गों पर चकर्ड प्लेट की सड़कें तो बना दी गई। हालांकि उन पर समय से पानी का छिड़काव नहीं किया गया। इसलिए चकर्ड प्‍लेट की बनाई गई सड़क उखड़ गई है। इसे संज्ञान में लेते हुए माघ मेला प्रशासन ने इसे फिर से बनाने का निर्णय लिया है।

माघ मेला को समय से बसाने के लिए तेजी से इन दिनों काम चल रहा है। लोक निर्माण विभाग पांटून पुल और सड़कें बना रहा है। इनके काम की लगातार समीक्षा हो रही है। इसलिए रात दिन लग कर अधिकारी और कर्मचारी काम कर रहे हैं। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के आगमन से पहले लोक निर्माण विभाग ने माघ मेला क्षेत्र के मुख्य मुख्य मार्गों पर चकर्ड प्लेट की सड़क बिछा दी थी। इन सड़कों पर जल निगम के टैंकर से पानी का छिड़काव होना था। पानी का छिड़काव होने से चकर्ड प्लेट की सड़कें बालू के बराबर से बैठ जाती। फिर भी ऐसा नहीं किया गया।