जानलेवा है ये गड्ढा :पैदल यात्री तक हैं परेशान :मुस्कराइए की आप लखनऊ में हैं

# ## Lucknow

(www.ary-tv.com) चारबाग़ से crpf को जोड़ने वाली सड़क इन दिनों एक तालाब में तब्दील हो गई है एक तो इसका पुरसाहाल कोई वैसे भी नहीं है उस पर माल का निर्माण करने वालों ने पूरी सड़क पैर गड्ढे कर दिए हैं इन ठेकेदारों को आम जान की परेशानियों से कुछ लेना देना नहीं है बिजनौर बाजार में दोनों और अवैध दुकानों का कब्ज़ा है तो बाजार पार करते ही एक निर्माणकर्ता ने अपना सारा बिल्डिंग मटेरियल सड़क पर डाल रखा है जिसके कारण नाली के पानी ने सड़क पर फैल कर तालाब बना दिया है

पैदलचलने वाले अनेक यात्री भी अपने हाथ पैर तुड़वा चुके हैं
सुविधा शुल्क के चलते पुलिस भी आंखे मूंदे बैठी है इस जान लेवा गड्ढे में फँस कररोज अनगिनत वाहन दुर्घटना का शिकार होते रहते हैं पैदलचलने वाले अनेक यात्री भी अपने हाथ पैर तुड़वा चुके हैं कुछ भी कहने पर दबंग ठेकेदार और उसके गुंडे मारपीट पर उतर आते हैं ये स्थिति महीनों से बानी हुई है पर कोई संज्ञान नहीं लेता

उम्मीद नजर नहीं आती
दूसरी और जोन ८ के पास रेलवे लाइन पर बनने वाले पल के कारण यातायात व्यवस्था पूरी तरह चर्मरा गयी है अधिकारीयों की माने तो इस का निर्माण नवंबर तक पूरा हो जाना था पर इस साल के आखिर तक भी इसके निर्माण के कोई उम्मीद नजर नहीं आती मानसरोवर होते हुए आशियाना के और से जाने वाले ट्रैफिक को जिस अंडर पास से हो कर गुजरना होता है वह इतना संकरा है की एक बार में एक ही वाहन निकल सकता है जिसके कारन यहाँ लंबा जाम लगता है इस अंडर पास के नीचे भी गहरे गड्ढे हैं यह lda के आधीन है फिर भी दुर्दश काशिकार है