निगोहां के मस्तीपुर हाईवे पर बुधवार देर शाम अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार निजी टेलीकॉम कंपनी के कर्मी की मौत हो गई। पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, सुशांत गोल्फ सिटी में मंगलवार को हुए सड़क हादसे में घायल युवक ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
मूल रूप से उन्नाव निवासी अभिषेक श्रीवास्तव (39) एक निजी टेलीकॉम कंपनी में टेक्निकल वेंडर के पद पर कार्यरत थे। वह पत्नी दीक्षा के साथ निगोहां कस्बे में रहते थे। उनके भाई अभिनव श्रीवास्तव ने बताया कि अभिषेक बुधवार को किसी काम से स्कूटी से निकले थे। देर शाम मस्तीपुर के पास हाईवे पर अज्ञात वाहन ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में अभिषेक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क किनारे गिर पड़े। सूचना मिलते ही निगोहां पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को एम्बुलेंस से ट्रॉमा सेंटर भेजा।
पुलिस ने उनके मोबाइल से परिजनों को हादसे की जानकारी दी। ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने अभिषेक को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी दीक्षा का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसओ निगोहां अनुज कुमार तिवारी ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
वहीं, सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में मंगलवार को हुए हादसे में घायल बाइक सवार रुद्र अभिनव उर्फ साहिल रावत (20) निवासी मिर्जापुर, सुशांत गोल्फ सिटी ने भी इलाज के दौरान ट्रॉमा सेंटर में दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि बाइक सवार रुद्र अमूल डेयरी से निकली कर्मचारी सावित्री से टकरा गया था। हादसे में सावित्री की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि रुद्र को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
