जयंत चौधरी बोले – बिजली का पुराना बिल माफ और आगे का हाफ

# ## Lucknow

www.arya-tv.com)यूपी विधानसभा चुनाव के रण में ताल ठोक रही राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) ने रविवार को अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है। रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने लखनऊ में दोपहर 12:30 बजे रविंद्रालय हाल में घोषणा पत्र जारी किया। इस दौरान जयंत चौधरी बोले कि नौजवानों को हम 5 सालों में एक करोड़ नौकरी देंगे। कुछ लोगों के मन में यह शंका होगी कि यह होगा कैसे। हम याद दिलाना चाहते है कि योगी सरकार ने 70 लाख की जगह महज साढ़े 4 लाख नौकरी दी गई।

उन्होंने आगे कहा कि ऐसे में सवाल उठना तय है। लेकिन, कृषि उत्पाद को बढ़ाया जाए तो यह संभव है। हम जो बातें बोल रहे हैं उसका दूर तक प्रभाव है। उन्होंने कहा कि लानत है उन सरकारों पर जो युवाओं को बेरोजगार के लिए भटकाती हैं। बिजली को लेकर नारा दिया कि पुराना बिल माफ और आगे का हाफ।

BJP सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि इनके पास कोई मुद्दा नहीं है। ये सड़क पर नमाज पढ़ाने, जिन्ना पर चर्चा करेंगे। रोटी, कपड़ा, मकान, रोजगार के सवाल पर यह बचते हैं। किसानों के लिए कुछ नहीं किया है। गन्ना, आलू किसान सब परेशान हैं। अब उनको एहसास हुआ है कि चुनाव जीतना है तो किसान के लिए कुछ करना है तो कुछ घोषणा कर रहे हैं। लेकिन, हम उनसे ज्यादा करेंगे। हर व्यक्ति हमारे घोषणा पत्र को देखे, चर्चा करें। जरूरत पड़ी तो उसमें भी सुधार करेंगे।