लालू के बेटे तेज प्रताप यादव ने शेयर की एक और तस्वीर, बोले- ‘अंधेरा जितना गहरा…’

# ## National

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भले परिवार से दूर कर दिए गए हों, लेकिन वे अपने पिता को नहीं भूल पा रहे हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने एक्स पोस्ट में अपने माता-पिता को दुनिया बताया था. अब एक बार फिर उन्होंने एक्स पर सोमवार (09 जून, 2025) की देर रात एक तस्वीर शेयर की है.

तस्वीर शेयर करते हुए तेज प्रताप यादव ने एक्स पर लिखा है, “अंधेरा जितना गहरा होगा, सुबह उतनी ही नजदीक होगी.” तेज प्रताप यादव के इस पोस्ट पर यूजर्स ने उनके मजे भी लिए. इंजीनियर शिवम यादव नाम के यूजर ने तेज प्रताप के इस पोस्ट पर कहा, “तेजू भैया काफी परेशान लग रहे हैं. 1:12 बजे रात में पिता के लिए इमोशनल पोस्ट कर रहे हैं. आपको इस समय धैर्य से काम लेना चाहिए.”

‘सत्य की हमेशा विजय होती है…’

एक यूजर ने लिखा, “तेज प्रताप यादव जी, बिहार में अगर लालू प्रसाद यादव कमजोर हैं तो उसका जिम्मेदार आप हो, आपने ही लालू प्रसाद यादव को कमजोर किया है, ये पूरा बिहार जानता है. नोट- बिहार के सीएम तेजस्वी यादव ही होंगे.” वहीं एक और यूजर ने लिखा, “तेजू भैया, मत घबराना आपके पीछे सारा जमाना. आपकी हिम्मत की दाद देनी पड़ेगी. हम लोगों को उम्मीद है कि आप बहुत ही निर्भीक और साहसी तरीकों से अपनी बातों को सामने रखेंगे. आपके साथ कोई नाइंसाफी नहीं होगी. सत्य की हमेशा विजय होती है.”बता दें कि तेज प्रताप यादव की शादी ऐश्वर्या राय से हुई थी जिसके बाद से दोनों के बीच तलाक का केस चल रहा है. इन सबके बीच तेज प्रताप और अनुष्का यादव का मामला सामने आया. इस विवाद के बाद लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया. परिवार से भी बाहर कर दिया. इस एक्शन के बाद से लगातार तेज प्रताप यादव एक्स पर इमोशनल पोस्ट कर रहे हैं.