रिया की हत्या में कातिल रिषभ ने कबूली हत्या की वजह :पुलिस पूछताछ में कुछ और राज खुले

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com)मेकअप आर्टिस्ट रिया गुप्ता की हत्या एक शक के चलते हुई। लिव-इन पार्टनर रिषभ को लगता था कि रिया उससे सच्चाई छुपा रही है। शादी मुझसे करना चाहती है, लेकिन दूसरे लड़कों के साथ घूम रही है। वो भले ही रिया पर हाई-फाई लाइफ स्टाइल और बढ़ती पैसों की मांग का आरोप लगा रहा हो, लेकिन पुलिस पूछताछ में कुछ और राज खुलकर आए। जो दिखाते हैं कि रिषभ को भी हाई-फाई लाइफ स्टाइल पसंद थी।

रिया को पसंद आया था रिषभ का रईसी वाला अंदाज
दरअसल, रिषभ प्रतापगढ़ के भदौरियन का पुरवा में रहता था। लखनऊ में वो जॉब ढूंढने आया था। यहां कृष्णानगर परिकल्पनगर में किराए के मकान में रहता था। उसको लग्जरी लाइफ पसंद थी। अक्सर वो गोमतीनगर की समिट बिल्डिंग में जाता था। अपने दोस्तों से कहता कि मैं राजा भइया का करीबी हूं।

खुद को रईस साबित करने के लिए खूब पैसे भी खर्च करता था। यही समिट बिल्डिंग में नवंबर 2022 में एक बार में पार्टी के दौरान उसकी मुलाकात रिया से हुई। रिषभ के भौकाल और रईसी अंदाज से रिया उसके करीब आ गई। दोनों की पहले दोस्ती हुई। फिर दोनों साथ में ही पार्टियों में आने-जाने लगे।फिर दोनों ने तय किया कि हमें साथ रहना चाहिए। क्रिस्टल पैराडाइज अपार्टमेंट में किराए का फ्लैट लिया। लेकिन, धीरे-धीरे रिषभ के लिए रिया के खर्च उठाना मुश्किल होता चला गया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि असल में एग्रीकल्चर में एमएससी करके लखनऊ आए रिषभ को जॉब नहीं मिली। उसके पिता सिंचाई विभाग में बाबू और भाई प्रतापगढ़ में ही एक स्कूल चलाते हैं।

लुलु मॉल में सैलुन खोलना चाहती थी, मुझसे पैसा मांग रही थी

‘रिया के झूठ और बढ़ती पैसों की मांग ने मुझे परेशान कर दिया था। वह कुछ दिनों से लुलु मॉल में मेकअप सैलुन खोलना चाहती थी। इसके लिए उसको रुपए चाहिए थे। शादी का दबाव भी बना रही थी। गुरुवार दोपहर हम फ्लैट में थे। हमारे बीच शादी को लेकर झगड़ा हुआ। उसने धमकी दी कि छोड़कर गए तो तुमको गोली मार दूंगी…नहीं तो खुद को गोली मार लूंगी।’

रिया बहुत कुछ पाने के लिए कुछ भी करने को तैयार थी, वह जो दिखती थी वो थी नहीं…। उसने अपने जीवन की कई सच्चाई को छिपा रखा था। वह शादी का दबाव बना रही थी। जबकि रोज नए लड़कों से साथ घूमती थी। उसने मंगलवार को लग्जरी कार में बैठकर एक वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था। इसको लेकर भी विवाद हुआ था। जब उसने मरने और मारने की धमकी दी तो गोली मार दी।

रिषभ पर मारपीट, धमकी देने का भी केस दर्ज है
इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया,”सदर कैंट ओल्ड गोला बाजार की रहने वाली गीता गुप्ता ने हमें तहरीर सौंपी है। वो रिया की मां हैं। रिषभ के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। शुक्रवार को उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया। कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। उसके खिलाफ पहले भी कृष्णानगर थाने में मारपीट और धमकी देने का एक केस दर्ज हुआ था।