(www.arya-tv.com) ‘द कपिल शर्मा शो’ में बॉलीवुड के जाने माने कपल रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा पहुंचे थे। शो में कपिल शर्मा से बातचीत के दौरान दोनों ने एक दूसरे से जुड़ी कुछ दिलचस्प और अनसुनी बातें शेयर की हैं।
चर्चा के दौरान कपिल ने जेनेलिया से पूछा कि उन्होंने फिल्म ‘मस्ती’ में रितेश की पत्नी की भूमिका निभाई थी, तो क्या यह डायरेक्टर का चुनाव था। इस पर रितेश ने झट से जवाब दिया, “नहीं, असल में मिलाप झावेरी (लेखक) ने इंदु जी (डायरेक्टर इंद्र कुमार) के साथ मिलकर हमें कास्ट किया था। अजीब बात क्या थी कि 2002 में हमने डेट करना शुरू किया और 2003 में शूटिंग के दौरान एक सीक्वेंस आता है, जहां हमारी शादी होती है। यह बड़ा अन-रियल था कि रिलेशनशिप के एक साल में हम दोनों बैठे हैं और शादी कर रहे हैं।”
इस पर जेनेलिया ने कहा, “तभी हम लोगों को लगा था कि हम नहीं जानते कि भविष्य में क्या होगा इसलिए इस पल का मजा लेते हैं।” रितेश ने आगे कहा, “हमें तब नहीं पता था कि हमारा रिलेशनशिप शादी में बदलेगा या नहीं, लेकिन वो पल हमारे लिए बहुत शानदार था।”
कपिल ने आगे पूछा, “उस फिल्म में आप अपनी सारी कमाई लाकर अपनी बीवी (जेनेलिया) के हाथ में देते थे, रियल लाइफ में क्या आप लाकर देते हैं?” इस पर रितेश बताते हैं, “उसने मुझसे ज्यादा कमाया है और मुझे इस बात पर गर्व है कि मेरी बीवी ने मुझसे ज्यादा कमाया है, इसलिए मैं इनसे महीने की पगार लेकर काम चला लेता हूं।”
फिल्मों में दोबारा वापसी करेंगी जेनेलिया
बातचीत के दौरान, जेनेलिया ने बताया कि उनकी फिल्मों में वापसी की भी प्लानिंग है। उन्होंने कहा, “जब मेरे बच्चे हुए थे, तब मैंने सोचा कि मैं उन पर सही तरीके से ध्यान दूं। अब मुझे लगता है कि वो 5 साल के हो गए हैं और उन्हें मेरी जरूरत नहीं है। उनके अपने दोस्त हैं और उनका पूरा दिन स्कूल रहता है। तो अभी मैं धीरे-धीरे कुछ काम शुरू कर सकती हूं।”