गंगा के तेज बहाव में बहे दिल्ली के युवक-युवती, तलाश में जुटी एसडीआरएफ की टीम

# ## National

(www.arya-tv.com)उत्तराखंड के ऋषिकेश में गंगा नदी में नहाने उतरे दिल्ली के युवक-युवती का सुराग नहीं लग पाया है। नीम बीच पर गंगा में स्नान करते वक्त एक युवक और युवती गंगा के तेज बहाव की चपेट में आ गए। एसडीआरएफ के गोताखोर दोनों की तलाश में जुटे हुए हैं। तीर्थनगरी ऋषिकेश में मुनिकीरेती और लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्रों में गंगा के तटों पर आए दिन डूबने/बहने की घटनाएं सामने आ रही हैं। सोमवार को मुनिकीरेती थाना क्षेत्र के नीम बीच पर एक युवती स्नान करते वक्त गंगा की तेज धारा में बह गई। उसको बचाने के लिए साथ आया युवक गंगा में कूदा।

थोड़ी देर बाद युवक भी गंगा की तेज धारा में ओझल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरफ ने दोनों की तलाश शुरू कर दी है। एसडीआरएफ के गोताखोर पानी में सर्चिंग अभियान चला रहे हैं। वहीं, बैग से मिले आधार कार्ड के आधार पर युवक की पहचान सुदर्शन पार्क, वेस्ट दिल्ली निवासी लवप्रीत सिंह के तौर पर हुई है। युवती की अभी पहचान नहीं हो सकी है।

कुछ दिन पहले ही हुआ था ऐसा ही हादसा

मुनिकीरेती क्षेत्र में सीता घाट पर कुछ दिन पहले भी ऐसा ही हादसा हुआ था। दिल्ली का एक युवक गंगा में डूब गया था। युवक को बेहोशी की हालत में एसडीआरएफ टीम ने निकाला था। जिसे सरकारी अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया था। 21 साल के युवक गंगा में नहाने के लिए उतरा था। उसका अचानक बैलेंस बिगड़ गया। परिवार की आंखों के सामने वह डूब गया। युवक की पहचान बासु के तौर पर हुई थी। काफी देर तलाश के बाद बेहोशी की हालत में वह टीम को मिला था। इससे पहले भी कई बार यहां हादसे हो चुके हैं। प्रशासन भी लोगों को चेताता है, लेकिन लोग आदेशों की परवाह किए बिना नहाने उतर जाते हैं।