राजस्व कर्मी कर रहा है नाले की जमीन पर अवैध कब्जा

Lucknow UP

सुलतानपुर।(www.arya-tv.com) नाले की ज़मीन को कब्जाने की होड मची हुई है।जिला प्रशासन मौन है। जिला सुलतानपुर के सदर तहसील मक्सूदन स्कूल के पीछे नाले का है मामला। राजस्व कर्मी ही नाले को वेखौफ होकर कब्जा कर रहा है। जिला प्रशासन का कोई भय नही दिखता। सरकार की मन्शा को फेल करने पर तुला है राजस्व कर्मी नाले को कब्जा कर बहु इमारती मकान बनवा रहा है।

शहर की आबादी को जल भराव से बचाने के लिए नाला वनाया गया था। उस पर भी अब भूमाफिया राजस्व कर्मी की निगाह टिक गई है।
राजस्व विभाग में दम खम रखने वाले लेखपाल पद पर तैनात लाल जी शर्मा के द्बारा नाले को पाट कर बहु इमारती मकान बनवाया जा रहा है।

शहर के मधुसूदन इंटर कॉलेज के निकट गभडिया नाले पर राजस्व कर्मचारी द्वारा मकान बनवाए जाने का मामला गरमा गया है। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने प्रकरण को संज्ञान लिया है। एसडीएम सदर रामजीलाल को जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए है। डीएम बोले, नाले की जमीन पर कब्जा मिला तो लेखपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा । ‌ डीएम ने सभी तरह के अवैध अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई के लिए संकेत दिए हैं।