प्रयागराज (www.arya-tv.com) प्रयागराज में जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव के परिणाम पर प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की नजर है। खासकर अध्यक्ष और मंत्री पद प्रत्याशियों में चुनाव परिणाम को लेकर उत्सुकता ज्यादा है। हालांकि हर उम्मीदवार अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं, लेकिन बुधवार सुबह मतगणना होने पर इसकी तस्वीर भी साफ हो जाएगी।
चुनाव में जीतने वाले उम्मीदवारों के सिर पर आज जीत का ताज सजेगा। वोटों की गिनती के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मतगणना कलेक्ट्रेट के कर्मचारी करेंगे। पहले चुनाव अधिकारियों ने तय किया था कि वोटों की गिनती वरिष्ठ अधिवक्ताओं से कराई जाएगी। हालांकि मंगलवार सुबह जब मतगणना का समय आया तो अध्यक्ष और मंत्री पद के उम्मीदवारों ने नाराजगी जताई। साथ ही गड़बड़ी की आशंका जाहिर करते हुए अधिवक्ताओं से वोटों की गिनती न कराने की बात कही। तब चुनाव अधिकारी और एल्डर कमेटी के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी से संपर्क किया और सहमति मिलने के बाद बुधवार सुबह नौ बजे से मतगणना कराने का निर्णय लिया गया। इस दौरान पूरे दिन पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी संगम सभागार के पास डटे रहे।
जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव मैदान में अलग-अलग पदों पर कुल 114 प्रत्याशी उतरे हैं। सोमवार को कचहरी में चुनाव हुआ और 71 फीसद मतदाता अधिवक्ताओं ने वोट डाले। पूर्व में घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार मतगणना मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित संगम सभागार में होनी थी। मतपेटियां भी स्ट्रांग रूम में रखवाकर मतगणना की सभी तैयारी कर ली गई थी। सुबह जब चुनाव अधिकारी वेणी माधव पांडेय, एल्डर कमेटी के चेयरमैन कृष्ण बिहारी तिवारी समेत अन्य पदाधिकारी व उम्मीदवार संगम सभागार पहुंच गए। एसपी सिटी, सीओ समेत कई थाने की फोर्स भी पहुंच गई। इसी बीच अध्यक्ष पद के नौ और मंत्री पद के 13 उम्मीदवारों ने यह कहते हुए विरोध किया कि मतगणना अधिवक्ताओं से न कराई जाए। गड़बड़ी की आशंका जताए जाने पर चुनाव अधिकारी व एल्डर कमेटी ने सरकारी कर्मचारियों से वोटों की गिनती कराने पर विचार करते हुए जिलाधिकारी से संपर्क साधा।
