(www.arya-tv.com)एक ओर युक्रेन-रूस जंग लड़ रहे हैं तो दूसरी ओर इजरायल-हमास. दुनिया दो खेमों में बंट चुकी है. पूरी दुनिया ही जंग के मुहाने पर है. ऐसे में भारत ही वह देश है, जो दुनिया को शांति का पाठ पढ़ा रहा है. पीएम मोदी पोलैंड दौरे पर हैं. पोलैंड के बाद वह उस देश की यात्रा करेंगे, जिसे भारत का दोस्त अपना दुश्मन मानता है. यह वही देश है जब पीएम मोदी ने पुतिन को गले लगाया था, तब खूब जहर उगला था. वह पीएम मोदी और पुतिन की दोस्ती और गले मिलने से खफा था. लोकतंत्र की दुहाई देने लगा था. मगर आज वही देश पीएम मोदी को गले लगाने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. जी हां, हम बात कर रहे हैं यूक्रेन की. रूस और यूक्रेन में करी ढाई साल से युद्ध जारी है. यह जगजाहिर है कि रूस और भारत दोनों अजीज और सदाबहार दोस्त हैं. मगर बात जब विश्व शांति की हो तो भारत वही कदम उठाता है जो दुनिया के हित में होता है.
यही वजह है कि पीएम मोदी अब यूक्रेन जा रहे हैं. पीएम मोदी 23 अगस्त को यूक्रेन में रहेंगे और कीव में राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात करेंगे. संभवत: पीएम मोदी जब जेलेंस्की से मिलेंगे तो उनकी मुलाकात और बॉडी लैंग्वेज चर्चा के केंद्र में होगी. जिस तरह मोदी-पुतिन की मुलाकात पर सबकी नजर थी, मोदी-जेलेंस्की पर भी दुनिया की नजर होगी. खासकर रूस और अमेरिका. जेलेंस्की फिलहाल, पीएम मोदी के पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं. जब मॉस्को में मोदी और पुतिन मिले थे, तब जेलेंस्की ही वह शख्स थे, जिन्होंने इस मुलाकात से आगबबूला हो गए थे. जेलेंस्की ने इस मुलाकात पर निराशा जताई थी और कहा था कि सबसे बड़े लोकतंत्र के नेता को पुतिन से गले मिलते देख झटका लगा.
मोदी ने कैसे पलटा पासा
मगर यह मोदी का जादू ही कहिए कि उन्होंने पासा पूरी तरह से पलट दिया है. अब खुद जेलेंस्की उसी तरह गले मिलने वाले पल का इंतजार कर रहे होंगे. वैसे तो इस यात्रा के दौरान भारत और यूक्रेन के बीच कई अहम समझौतों और दस्तावेज पर हस्ताक्षर होने हैं. मगर बात केवल इतनी सी नहीं है. रूस-यूक्रेन जंग को खत्म कराने में भारत पर्दे के पीछे से बड़ी भूमिका निभा रहा है. पहले रूस में जाकर पुतिन को जंग पर दो टूक समझाना और अब यूक्रेन जाना, यह इस बात की ओर इशारा करता है कि भारत कभी गुटबाजी में नहीं रहा. वह तटस्थ होकर दुनिया को शांति की राहत दिखाता रहा है. इस बार भी पीएम मोदी जब यूक्रेन में होंगे तो वह जंग खत्म करवाने की ही वकालत करते दिखेंगे.