सलमान खान की एक्‍स-मैनेजर रेशमा शेट्टी ने पुलिस को दिया बयान

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput Death) की असामयिक मौत के संबंध में जांच जारी है. अभिनेता ने 14 जून को अपने मुंबई स्थित आवास पर आत्‍महत्‍या कर ली थी. उन्‍होंने कोई सुसाइड नहीं छोड़ा था. पुलिस अभिनेता के इस कठोर के पीछे की वजह जानने की कोशिश कर रही है. इस हफ्ते की शुरुआत में संजय लीला भंसाली को अपना बयान दर्ज करने के लिए बुलाया गया था. अब बॉलीवुड की शीर्ष टैलेंट मैनेजर रेशमा शेट्टी को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, रेशमा शेट्टी के बयान की रिकॉर्डिंग चार से पांच घंटे तक चली. वह इंडस्‍ट्री में एक बहुत ही फेमस टैलेंट मैनेजर हैं और मैट्रिक्स कंपनी (Matrix) की प्रमुख हैं. पहले वह सलमान खान के साथ काम कर रहीं थीं. वह कैटरीना कैफ, अक्षय कुमार, आलिया भट्ट के साथ काम करती हैं और प्रमुख सेलिब्रिटी विज्ञापन सौदों के लिए जिम्मेदार हैं.