- इटौंजा थाना क्षेत्र की घटना
- जुएं खेलने का विरोध करने पर ग्रामीणों से मारपीट
लखनऊ। इटौंजा थाना क्षेत्र में स्थित कुम्हरावां गांव के पास पुरवा में जुएं का विरोध करने पहुंचे ग्रामीणों से दबंग हुसनैन ने मारपीट की। हुसनैन खुलेआम न सिर्फ जुआं खिलाता है, बल्कि अवैध रूप से नशे का व्यापार भी करता है। इतना ही नहीं वह खुलेआम गांव में ही रोजाना बकरा और मुर्गा काटता है। ग्रामीणों द्वारा उसे कई बार मना भी किया गया है। मंगलवार को भी हुसनैन अपने घर के पास खुलेआम जुआं खिला रहा था। जब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो उसने डंडा निकाल लिया। आपको बता दे कि हुसनैन ने अपनी दबंगई से गांव के तालाब पर कब्जा किया है। साथ ही अनाधिकृत तरीके से उस पर निर्माण कार्य भी किया है।