मेरठ(www.arya-tv.com) लगातार तीसरे दिन अतिक्रमण पर पुलिस का डंडा चला। सदर बाजार थाना पुलिस ने बेगमपुल चौराहे से भैंसाली बस स्टैंड और फिर बेगम पुल तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान 50 दुकानदारों को नोटिस जारी किए गए साथ ही 40 दोपहिया और चार पहिया वाहनों की ऑनलाइन चालान काटे गए।
अतिक्रमण से कराह रही सड़कों को निजात दिलाने के लिए पुलिस का अभियान जारी है। सोमवार को सदर बाजार थाना पुलिस ने बेगमपुल चौराहे से भैंसाली बस स्टैंड और फिर वापस बेगम पुल तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया।
इस दौरान दुकानों के बाहर सामान रखकर सड़क पर अतिक्रमण करने वाले 50 व्यापारियों को नोटिस जारी किए गए। सोतीगंज में कुछ लोगों ने विरोध भी किया, लेकिन पुलिस की सख्ती के चलते उन्होंने सड़क पर रखा अपना सामान खुद ही हटा लिया।
इसके अलावा बेगम पुल और वैशाली बस स्टैंड के पास सड़क पर खड़े दोपहिया और चार पहिया वाहन चालकों के 40 चालान किए। थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि अभियान के दौरान व्यापारियों को चेतावनी दी गई है कि यदि दोबारा से सड़क पर अतिक्रमण किया गया तो इस बार गिरफ्तारी की जाएगी।