बरेली में सावन माह में गौकशी पर 2 इंस्पेक्टर नपे:लापरवाही में एसओ शाही सस्पेंड, इंस्पेक्टर देवरनिया लाइन हाजिर

# ## Bareilly Zone

(www.arya-tv.com)  सावन माह में गौकशी को लेकर एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने दो इंस्पेक्टरों पर कार्रवाई की है। सोमवार को देहात क्षेत्र में नैनीताल हाईवे पर स्थित गांव जादोपुर के जंगल में नदी के किनारे गौवंश के अवशेष मिले। जहां इंस्पेक्टर भोजीपुरा अजयपाल सिंह भी मौके पर पहुंचे। उसके बाद पुलिस ने गौवंश के अवशेष को मिट्‌टी में दबवा दिया।

वहीं देवरनिया थाना क्षेत्र में गौवंश के अवशेष मिलने पर थाना पुलिस की लापरवाही मानी। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने देवरनियां और भोजपुरा के इंस्पेक्टरों पर कार्रवाई की है। एसएसपी की एक साथ कार्रवाई से थाना प्रभारियों में खलबली मची है।

भोजीपुरा और देवरनियां इंस्पेक्टरों पर कार्रवाई

एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने देवरनियां इंस्पेक्टर इंद्र कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं भोजीपुरा थाने के इंस्पेक्टर अजयपाल सिंह को चार्ज से हटाकर प्रभारी मीडिया सेल बनाया है। इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह धामा को पुलिस लाइन से देवरनियां का चार्ज दिया है। वहीं सीसीटीएस के प्रभारी सतेंद्रपाल सिंह को शाही थाने का प्रभारी इंस्पेक्टर बनाया है। इंस्पेक्टर नीरज मलिक को सोशल मीडिया सेल से इंस्पेक्टर भोजीपुरा बनाया है।

एसओ शाही निलंबित

एसएसपी ने एसओ शाही बलवीर सिंह को निलंबित कर दिया है। 5 जून के शाही में नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया था। इस पूरे मामले में एक आरोपी को थाने लाकर 24 घंटे तक हिरासत में रखने और फिर परिजनों को सौंपने की कार्रवाई की। साथ ही पूरे प्रकरण में उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत नहीं कराया गया। एसएसपी ने एसओ शाही को सस्पेंड कर दिया है। सतेंद्रपाल सिंह शाही थाने के नए इंस्पेक्टर बनाए गए हैं।