रात में बूंदाबांदी, सुबह झमाझम बारिश:बरेली में भीषण गर्मी से मिली राहत

# ## Bareilly Zone

(www.arya-tv.com)  बरेली में मंगलवार रात रुक रुक कर बूंदाबांदी होती रही। वहीं आज सुबह 2 घंटे झमाझम बारिश हुई। मौसम विभाग का कहना है कि आज 20 मिमी बारिश का अनुमान है। बारिश से मौसम भी सुहाना हो गया। इससे पहले लोगों को लगातार भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा था। बारिश के बाद भी आसमान में बादल छाए छाए हुए हैं।

24 घंटे में 20 मिमी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार बरेली मंडल के बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और बदायूं जिलों में मध्यम दर्जे की बारिश का अनुमान है। अगले 24 घंटे में मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जताई गई है। पिछले 5 दिनों में बरेली में तापमान में 7 डिग्री की कमी आई है। बुधवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहेगा। न्यूनतम तापमान सुबह के समय 24 डिग्री रहा। वहीं हवा की स्पीड 10 KM प्रति घंटा से चलने का अनुमान है। इससे पहले मंगलवार को दिन में हल्की बारिश के साथ आसमान में बादल छाए रहे।

तापमान में आई गिरावट

बरेली में 14 जून को इस सीजन का सबसे ज्यादा गर्म दिन रहा, जब तापमान दिन में 44 डिग्री पर आ पहुंचा। पूरे जून माह लोागें को गर्मी और हीटवेव का सामना करना पड़ा। पिछले चार दिनों से बिपरजॉय से यूपी में माैसम में बदलाव देखने को मिला है। मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक के अनुसार अब बारिश से तापमान में भी कमी आई है।