चार पहिया वाहनों को 15 फरवरी तक फास्टैग के लिए राहत, सरकार ने जारी ये आदेश

Varanasi Zone

वाराणसी(www.arya-tv.com) देशभर में 1 जनवरी से सभी गाड़ियों में फास्टैग अनिवार्य करने को लेकर सरकार की तरफ से आदेश के बाद एनएचआई द्वारा दिये गए निर्देश पर सभी टोलप्लाजा पर ट्रायल चलाया जा रहा है। जिसके बाद ट्रायल में ही टोलप्लाजा के दोनों तरफ भीषण जाम लग रहा है।

जिसमें वाहन चालकों और आपरेटरों से जमकर विवाद भी हो रहा है। ट्रायल की डेली रिपोर्ट टोलप्लाजा से एनएचएआई और सरकार को भेजी जा रही थी जिसकी समस्याओं को देखते हुए सरकार ने एनएचएआई को निर्देश जारी किया है कि 15 फरवरी तक चार पहिया वाहनों को छूट दी जा रही है ताकि राहत मिल सके। अन्य कुछ कमियां और समस्याओं का समाधान निकालने के लिए एनएचएआई लगातार प्रयास कर रही है। टोलप्लाजा हेड मनीष कुमार ने बताया कि अभीतक एनएचएआई की तरफ से कोई लिखित आदेश नहीं आया है।

डाफी टोलप्लाजा पर पिछले 10 सालों में चार गुना से ज्यादा गाड़ियों की संख्या हो गई। 2010 में डाफी टोलप्लाजा पर वाहनों की संख्या 4 हजार तक थी जो अब 18 हजार प्रतिदिन हो गई है, लेकिन सुविधाएं नहीं बढ़ पायी जिसके कारण यहाँ जाम बढ़ता जा रहा है।16 लेन की स्थायी टोलप्लाज़ा तैयार नही होने के कारण 9 लेन की अस्थाई टोलप्लाजा से ही काम चलाया जा रहा है।टोलप्लाज़ा हेड मनीष कुमार ने बताया कि अभी यहां पर 7 हजार प्रतदिन चार पहिया और 11 हजार बड़ी गाड़ियां जिसमे ट्रक बस इत्यादि गुजरती हैं।कोरोना काल मे चार पहिया गाड़ियों की संख्या दोगुनी से ज्यादा बढ़ गयी हैं। पहले चार पहिया की संख्या डाफी टोलप्लाज़ा पर 3 हजार तक थी लेकिन अब 7 हजार तक पहुंच गई है।