(www.arya-tv.com) रिलायंस जियो ने AGM में जियोफोन नेक्स्ट का ऐलान किया था। कंपनी ने तब बताया था कि उसका लक्ष्य देश के उन यूजर्स को स्मार्टफोन पर शिफ्ट करना है जो 2G सर्विस से जुड़े हैं और फीचर फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। जब देश के सभी लोगों के पास स्मार्टफोन होगा तब देश में प्रगति आएगी। इसी सोच की वजह से उसने गूगल एंड्रॉयड बेस्ट प्रगति ओएस को डिजाइन कराया है।
प्रगति, जियोफोन नेक्स्ट स्मार्टफोन में मिलने वाले ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) का यही नाम है। इस OS वाला ये दुनिया का पहला स्मार्टफोन भी है। इसे गूगल ने तैयार किया है। प्रगति एंड्रॉयड बेस्ड है। जिससे देखने में ये एकदम एंड्रॉयड OS के जैसा नजर आता है। इस स्मार्टफोन की खास बात ये भी है कि इसे भारत में ही तैयार किया जा रहा है। इसकी फोन कीमत 6499 रुपए तय की गई है।
आज हम जियोफोन नेक्स्ट के प्रगति OS और हार्डवेयर को लेकर बात करेंगे। आपको बताएंगे कि इसे प्रगति नाम क्यों दिया गया? एंड्रॉयड ओएस की तुलना में इसमें क्या नया है? कहीं दोनों में नाम का ही तो अंतर नहीं है। साथ ही, जियोफोन नेक्स्ट में का हार्डवेयर कहां तैयार किया जा रहा है।
प्रगति OS क्या है
जब जियोफोन नेक्स्ट को ऑन करते हैं तब बूटिंग प्रोसेस के दौरान प्रगति नाम की झलक दिखाई देती है। हालांकि, जब फोन ऑन हो जाता है तब आपको किसी एंड्रॉयड ओएस के जैसी ही झलक दिखाई देती है। यानी इसकी सेटिंग, ऐप के लोगो, वर्किंग प्रोसेस सब कुछ किसी एंड्रॉयड OS जैसा ही है। अब सवाल उठता है तो इसमें अलग क्या है? तो इसका जवाब है कि इसे फोन के हार्डवेयर ध्यान रखकर डिजाइन किया गया है।
फोन के हार्डवेयर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन QM215 प्रोसेसर और 2GB रैम का कॉम्बिनेशन मिलेगा। यानी भारतीय बाजार में पहले से मौजूद लो-बजट स्मार्टफोन में इतनी रैम मिलती है। क्वालकॉम ने इस प्रोसेसर को खास जियोफोन नेक्स्ट के लिए डिजाइन किया है। यूजर को इस फोन पर इस लो-हार्डवेयर कॉन्फिग्रेशन के साथ बेहतर एक्सपीरिएंस मिले इसी को ध्यान में रखकर प्रगति OS डिजाइन गिया गया है।जियो के इस स्मार्टफोन में आपको वाईफाई, हॉटस्पॉट, मोबाइल नेटवर्क जैसी डीटेल दी है। हॉटस्पॉट में आपको एंड्रॉयड 11 की तरह ब्लूटूथ टेथरिंग का ऑप्शन मिल जाता है। वहीं, यूजर किसी भी सिम कार्ड को ऑन-ऑफ भी कर सकता है। हालांकि, इस फोन में डाटा सिर्फ जियो की सिम से ही चलेगा। दूसरी कंपनी के सिम से सिर्फ कॉलिंग और मैसेजिंग कर पाएंगे।