जियो के 3 सस्ते प्लान:160 रुपए से भी कम में महीनेभर चलेगा मोबाइल

# ## Business

(www.arya-tv.com) जियो अपने मोबाइल यूजर्स को कई ऐसे प्लान ऑफर करता है जिसमें 160 रुपए महीने से भी कम में आपका मोबाइल महीनेभर चलेगा। इतना ही नहीं इन प्लान्स में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा और SMS के साथ ही कई अन्य फायदे भी मिलेंगे। हम आपको ऐसे ही 3 प्लान्स के बारे में बता रहे हैं।

155 रुपए वाला प्लान
ये प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ कुल 2 GB डेटा मिलता है। डेटा खत्म होने के बाद इंटरनेट रुकेगा नहीं। हाई स्पीड डेटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 64 Kbps रह जाएगी। इसमें मैसेजिंग के लिए 300 SMS मिलेंगे। इसमें आपको जियो के दूसरे ऐप्स जैसे जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा 395 रुपए वाला प्लान
जियो के 395 रुपए के इस रिचार्ज प्लान में आपको कुल 84 दिन की वैलिडिटी मिल रही है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ कुल 6 GB डेटा मिलता है। हाई स्पीड डेटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 64 Kbps रह जाएगी। इस प्लान में मैसेजिंग के लिए 1000 SMS की सुविधा भी मिलती है। इसमें आपको जियो के दूसरे ऐप्स जैसे जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

1559 रुपए वाला प्लान
जियो के इस प्लान में 336 दिन की वैलिडिटी मिल रही है। इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 24 GB डेटा मिलेगा। हाई स्पीड डेटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 64 Kbps रह जाएगी। इसमें 3600 SMS की सुविधा भी मिलती है। इसमें आपको जियो के दूसरे ऐप्स जैसे जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

रिलायंस ने लॉन्च किया जियो फाइबर बैकअप प्‍लान
रिलायंस जियो ने अपने फाइबर ब्रॉडबैंड कस्टमर्स के लिए एक नया और सस्ता प्लान पेश किया है। कंपनी ने इस प्लान के तहत सिर्फ 198 रुपए महीने के खर्च में फाइबर ब्रॉडबैंड इंटरनेट कनेक्शन देने की घोषणा की है।

कंपनी ने इस प्‍लान को जियो फाइबर बैकअप प्‍लान के नाम से इंट्रोड्यूज किया है। इसमें यूजर को अनलिमिटेड इंटरनेट मिलेगा। ग्राहक इस प्लान के साथ 10Mbps से लेकर 100Mbps तक की स्पीड का ऑप्शन चुन सकते हैं।