अयोध्या में जंगल में मिला अधेड़ का शव:कुछ दिनों से चल रहा था मानसिक रूप से परेशान

# ## UP

(www.arya-tv.com)  अयोध्या के हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी क्षेत्र में ग्राम चिखड़ी मजरे पिड़ोरिया के खोदौना जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में नलकूप की नाली में एक अधेड़ व्यक्ति की शव निर्वस्त्र पड़ मिला। ग्रामीणों को शव उस वक्त दिखाई पड़ा जब वह घर से बाहर जंगल की ओर गए हुए थे।

जंगल के पास नाली में संदिग्ध अधेड़ की लाश को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर थाना इनायत नगर प्रभारी निरीक्षक नीरज सिंह, पुलिस चौकी प्रभारी हैरिंग्टनगंज रजनीश पाण्डेय, एसएसआई ब्रह्मदत्त पाण्डेय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर अधेड़ के शव को कब्जे में ले लिया।

मृतक अधेड़ की पहचान राम धीरज पाण्डेय पुत्र सूर्य प्रकाश पाण्डेय निवासी ग्राम खड़भड़िया मजरे खिरई पूरे पाण्डेय का पुरवा पुलिस चौकी हैरिंग्टनगंज के रूप में हुई है। घटना की जानकारी जब परिजनों के हुई तो घटनास्थल पर पहुंच गए। परिजनों ने बताया कि मृतक कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था।

प्रभारी निरीक्षक नीरज सिंह ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के बारे में कुछ स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल परिजनों द्वारा अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलते ही विधिक कार्रवाई की जाएगी।