(www.arya-tv.com) बरेली में रामगंगा किनारे शराब पार्टी में विवाद होने पर युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी। जिसके बाद खून से लथपथ हालत में युवक को रामगंगा के किनारे फेंक दिया। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी ली। जहां एक आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक के परिजनों ने दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है।
घर से बुलाकर ले गए थे दोस्त
बरेली के सुभाषनगर थाना क्षेत्र के रामचंद्र पुरम निवासी ललित सोनकर (24 साल) पुत्र धर्मपाल सोनकर फर्नीचर का काम करता था। शनिवार शाम ललित को दोस्त घर से बुलाकर ले गए थे। ललित अपनी बाइक और मोबाइल साथ ले गया था।
रात होने के बाद ललित जब घर नहीं आया तो पिता धर्मपाल ने फोन किया। कॉल किसी और ने उठाई। जब ललित के बारे में पूछा तो उसने कहा कि हम रामगंगा के पास बैठे हैं और फिर फोन कट गया। आनन-फानन में परिवार के लोग टाॅर्च लेकर रामगंगा के पास पहुंचे।
शराब के नशे में धुत युवक पकड़ा
काफी तलाश करने पर फोन उठाने वाला युवक मिल गया। वह शराब के नशे में धुत था, जिससे चला नहीं जा रहा था। परिवार के लोगों ने कंट्रोल रूम और बिसारतगंज पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस और परिवार के लोगों ने ललित के शव को रामगंगा के किनारे से बरामद कर लिया।
ललित के भाई जगतपाल ने दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है। ललित के आंख और चेहरे पर खून के निशान थे, जहां आरोपियों ने पीटकर हत्या की है। एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि पोस्टमार्टम कराया है, रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।