ट्रक बैक कराने में खलासी के ऊपर चढ़ी गाड़ी, मौत:कानपुर में परिजनों ने जमकर काटा हंगामा

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com)  कानपुर के बिल्हौर के उत्तरीपुरा में ट्रक के खलासी की दुर्घटना में मौत हो गई। मृत युवक के परिजन मौके पर पहुंच गए और ट्रक चालक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों ने हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों को समझाया बुझाया।

उत्तरीपुरा के पास मदाराराय गुमान गांव निवासी ट्रक मालिक व चालक बृज किशोर अपने ही गांव के खलासी रामू के साथ ट्रक से जा रहे थे। तभी रास्ते में पंचर की दुकान में ट्रक के टायरों में हवा डालवाई। इसी दौरान जब ट्रक का खलासी उतरकर ट्रक बैक कराने के लिए पीछे गया। साइड देखते समय अचानक ट्रक पीछे की तरफ तेजी से आया, जिसे नीचे खलासी रामू दब गया।

परिजनों ने जमकर काटा हंगामा
ट्रक का पिछला पहिया उस पर पूरी तरह से चढ़ गया। जिसकी वजह से वह कुचलकर गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी युवक को सीएचसी पहुंचाया गया। लेकिन तब तक खलासी की मौत हो गई। सूचना के बाद परिजन भी वहां पहुंच गए। थोड़ी देर में ही परिजन हंगामा करने लगे।

चौकी प्रभारी सतीश चंद ने बताया कि हंगामा देखते हुए परिजनों को समझाया गया। परिजनों ने ट्रक चालक पर आरोप लगाया है। फिलहाल मामला प्रथम दृष्टया दुर्घटना का प्रतीत होता है। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। परिजनों से तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।