जब जमाने की परवाह छोड़ रेखा और अमिताभ पहुंच गए थे कश्मीर

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) रेखा और अमिताभ दोनों ही अपने दिल के हाथों मजबूर थे. दोनों ने जब तक दिमाग से काम लिया तो मिल ना सके लेकिन एक बार जो दिल की सुनी तो बस एक होने के लिए बेकरार हो उठे थे और सब कुछ छोड़कर जा पहुंचे थे. कश्मीर. हम बात कर रहे हैं इनकी फिल्म सिलसिला फिल्म के सुपरहिट सीन की.

रेखा और अमिताभ बच्चन की मोहब्बत परवान तो चढ़ी लेकिन मुकम्मल ना हो सकी. दोनों हसीं ख्वाब तो देख रहे थे लेकिन इनकी किस्मत में इनका मिलना नहीं लिखा था. तभी तो एक होते-होते भी इनके हाथों की लकीरें इन्हें एक दूजे से मीलों दूर ले गई उस वक्त दोनों ने ही अपने अपने दिलों को समझा लिया था लेकिन सालों बाद हुए एक दीदार ने इनकी पुरानी हसरतों को ताजा कर दिया. हम बात कर रहे हैं इनकी फिल्म सिलसिला की जो इनके करियर की असफल लेकिन चर्चित फिल्म बनी.

जब प्यार की खातिर नहीं की जमाने भर की परवाह

फिल्म में दोनों शादीशुदा थे लेकिन जब सालों बाद अमित( अमिताभ बच्चन) और चांदनी (रेखा) की मुलाकात होती है तो पुराना प्यार जिंदा हो उठता है. मुलाकातों और बातों का सिलसिला फिर से शुरू होता है लेकिन चोरी-छिपे. दोनों के दिलों में अधूरे और अधमरे अरमान फिर से सांस लेने लगते हैं और फिर जमाने की चिंता छोड़ दोनों एक होने की ठान लेते हैं. उस वक्त वो सब कुछ छोड़ कश्मीर अपने दोस्त के पास चले जाते हैं. लेकिन यही पर उनकी जिंदगी एक ऐसी करवट लेती है कि एक तूफान के बाद सब कुछ शांत हो जाता है. इनका प्यार भी और दिलों में उठी बगावत भी.

कहा जाता है कि सिलसिला फिल्म अमिताभ-जया और रेखा की असल जिंदगी में चल रही उधेड़बुन पर ही बनी फिल्म थी जिस वक्त ये फिल्म आई उस वक्त अमिताभ और रेखा के अफेयर के चर्चे हर किसी की जुबान पर थे जबकि वो उस वक्त तक जया बच्चन से शादी कर 2 बच्चों के पिता भी बन चुके थे. हालांकि तीनों ने हमेशा ही ऐसी बातों से इनकार किया. रेखा जहां प्यार को नकारती रहीं तो वहीं अमिताभ ने कभी भी एक्ट्रेस का नाम जुबां पर नहीं आने दिया. लेकिन आज भी इन तीनों के बीच की दूरियां इस बात की गवाही देती हैं कि कभी कहीं पर कुछ तो हुआ था.