(www.arya-tv.com) कानपुर के किदवई नगर थाने की पुलिस ने दो शातिर चोरों को दबोच लिया। दोनों के पास से जेवरात, कैश समेत अन्य माल बरामद हुआ है। पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि दिन में मोहल्ले-मोहल्ले में घूमकर रेकी करते थे। इसके बाद रात में ताला बंद मकानों का ताला तोड़कर चोरी करते थे। पुलिस ने दोनों को सर्विलांस की मदद से अरेस्ट कर लिया।
दिन में फेरी वाले बनकर बंद मकानाें की करते थे रेकी
एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि किदवई नगर थाने की पुलिस ने 19 अप्रैल को दो शातिर चोरों को अरेस्ट कर लिया। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम कच्ची बस्ती लक्ष्मणपुरवा बारादेवी थाना किदवई निवासी अभिषेक निषाद और नटवनटोला जूही बारादेवी धाना किदवई नगर निवासी सौरभ नागर बताया। दोनों ने बताया कि मोहल्ले-मोहल्ले में फेरी में सामान बेचकर रेकी करते थे। ताला बंद मकानों को चिह्नित करने के बाद रात में ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। जांच के दौरान सामने आया कि शातिर चोरों ने दर्जनों चोरियों को अंजाम दिया है।
चोरी के जेवरात समेत अन्य माल बरामद
पूछताछ के बाद पुलिस ने अभिषेक और सौरभ के घर पर दबिश दी तो चोरी के जेवरात हाफ पेटी, चांदी के सिक्के, गोल्ड समेत अन्य माल बरामद हुआ। इसके साथ ही शातिरों ने कई चोरियों का खुलाया किया है।