(www.arya-tv.com) भारत के नंबर वन स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवी ब्रांड शाओमी ने आज भारत में अपने रेडमी नोट सीरीज के स्मार्टफोन की नौवीं जनरेशन का एलान किया। तकनीकी विकास और स्थानीय रूप से विकसित तकनीक का इस्तेमाल करने के उद्देश्य से रेडमी नोट 9 प्रो सीरीज में इसरो के स्वदेशी रूप से विकसित नेविगेशन सिस्टम- ‘नाविक‘ का उपयोग किया गया है।
शाओमी इंडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर श्री अनुज शर्मा ने कहा, ‘‘नवाचार के मामले में रेडमी नोट सीरीज सभी के लिए मशाल वाहक रही है। रेडमी नोट 8 सीरीज ने रेडमी नोट की पहचान को जारी रखते हुए नए बेंचमार्क सेट किए और इस सीरीज की सबसे अधिक मांग रही। 2019 में, रेडमी नोट 8 प्रो भारत का नंबर 1 क्वाड कैमरा स्मार्टफोन बन गया और रेडमी नोट 8 वैश्विक स्तर पर नंबर 1 एंड्रॉइड स्मार्टफोन बना।
‘‘उन्होंने आगे कहा, ‘‘रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स को लेकर हम विशेष रूप से उत्साहित हैं, क्योंकि हम अपने सेगमेंट में हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर में नवाचार की नई सीमाओं को छूने का प्रयास करते हैं। हमें इसरो के साथ अपनी गहरी साझेदारी पर विशेष रूप से गर्व है, जिसकी बदौलत हम अपने मी प्रशंसकों और उपभोक्ताओं के लिए भारत की पहली नेविगेशन प्रणाली ‘नाविक‘ लाने में कामयाब रहे हैं।
रेडमी नोट 9 प्रो सीरीज सच्चे मी प्रशंसकों के लिए बनाई गई है और हमें उम्मीद है कि वे विशिष्ट डिजाइन, प्रो कैमरा और मैक्स परफॉर्मेंस के इस बेहतरीन संयोजन की सराहना करेंगे क्योंकि हम हमेशा बाजार में वाजिब कीमत पर उच्चतम गुणवत्ता के साथ सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्ट लाते हैं।‘‘