(www.arya-tv.com) रेडमी 10A को बुधवार को शाओमी के सब-ब्रांड रेडमी ने नए किफायती मॉडल के रूप में भारत में लॉन्च किया गया। नया रेडमी फोन रेडमी 9A की तरह मीडिया टेक हीलियो G25 SoC के साथ 13-मेगापिक्सल के रियर कैमरे साथ आता है। इसमें नए अपग्रेड के रूप में 32GB के बजाय फोन में 64GB तक की इंटरनल स्टोरेज है। रेडमी 10A का मुकाबला टेक्नो पोवा नियो, रियलमी C11 (2021) और सैमसंग गैलेक्सी M02 से होगा।
रेडमी 10A की कीमत 8,499 रुपए से शुरू
भारत में रेडमी 10A की 3GB रैम+32GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 8,499 रुपए जबकि 4GB+64GB वर्जन की कीमत 9,499 रुपए है। रेडमी 10A को देश में शाओमी की वेबसाइट और ऑफिशियल स्टोर के जरिए 26 अप्रैल दोपहर 12 बजे से खरीद पाएंगे। यह चारकोल ब्लैक, सी ब्लू और स्लेट ग्रे में कलर ऑप्शन में मिलेगा। कंपनी का दावा है कि फोन का टेक्सचर्ड रियर पैनल स्मज-फ्री रहेगा।
सितंबर 2020 में, रेडमी 9A को भारत में 2GB + 32GB वैरिएंट के लिए 6,799 रुपए और 3GB+32GB वैरिएंट के लिए 7,499 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया गया था।
रेडमी 10A स्पेसिफिकेशंस
- डुअल-सिम (नैनो) रेडमी 10A एंड्रॉयड-बेस्ड MIUI 12.5 पर चलता है और इसमें 6.53-इंच HD+ (720×1,600 पिक्सल) IPS डिस्प्ले 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच मिलता है। फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G25 SoC पर चलता है और इसमें 4GB तक रैम मिलती है।
- पीछे की तरफ इसमें 13-मेगापिक्सल का कैमरा है, जिसमें f / 2.2 अपर्चर और एक LED फ्लैश है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए रेडमी 10A में फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर है, जिसमें f / 2.2 लेंस है।
- रेडमी 10A 64GB तक स्टोरेज के साथ आता है। इसे 512MB तक के माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल करके बढ़ा सकते हैं।
- रेडमी 10A में 5,000mAh की बैटरी मिलती है और यह 10W चार्जर के साथ आता है। फोन का डाइमेंशन 164.9×77.07x9mm और वजन 194g है।
- कनेक्टिविटी ऑप्शन में 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5 और GPS शामिल हैं। इस फोन में माइक्रो-USB पोर्ट के साथ 3.5mm हेडफोन जैक भी है। फोन में पीछे की तरफ फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।