मुजफ्फरनगर के छात्र ने रद्दी न्यूज पेपर से बनाया दिल्ली का लालकिला और इंडिया गेट

National

(www.arya-tv.com)कल देश में स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। इसको लेकर लोगों में उत्साह है। यूपी में मुजफ्फरनगर जिले का एक छात्र तुषार शर्मा स्वतंत्रता दिवस अनोखे अंदाज में मना रहा है। तुषार ने रद्दी हो चुके अखबारों से ऐतिहासिक लालकिला व इंडिया गेट का हूबहू मॉडल बनाया है। इससे पहले उसने अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन के वक्त राम मंदिर का मॉडल भी अखबार की रद्दी से तैयार किया था। उसकी इस कला की लोग सराहना कर रहे हैं।

  • इसी साल इंटर में पास हुआ तुषार, लॉकडाउन का उठाया फायदा

गांधी कॉलोनी के मोहल्ला लालबाग निवासी व्यापारी जीतेन्द्र शर्मा के छोटे बेटे तुषार शर्मा (19 साल) ने इसी साल इंटर की परीक्षा दी है। वे प्रथम श्रेणी से पास हुए हैं। तुषार का रद्दी अखबारों से मॉडल बनाने का हुनर लॉकडाउन में उभरकर सामने आया। वे बताते हैं कि, मार्च माह में कोरोना संक्रमण को लेकर लॉकडाउन लगा तो स्कूल-कॉलेज बंद हो गए। घर से बाहर भी नहीं निकलना रहता था। इसलिए पूरा समय घर पर ही बीतने लगा।

इसके बाद तुषार ने घर में रहकर समाचार पत्रों को रद्दी में ना देकर उन्हें आकार देने का मन बनाया। तुषार ने सबसे पहले पेंसिल बॉक्स बनाया और फिर बाइक, फिर एक के बाद एक नए मॉडल बनाए, जाे सभी को खूब पसंद आए। इससे तुषार का हौसला बढ़ा तो उसने बैल गाड़ी, कूलर, साइकिल, ट्रैक्टर और धनुष बाण के साथ राम मंदिर का निर्माण एक सप्ताह में कर दिखाया है।

  • राम मंदिर में लगाए थे 1500 खंभे

तुषार का कहना है कि उसने लॉकडाउन का सदुपयोग किया। कुछ लोग रद्दी अखबारों से लिफाफे बनाते हैं। मैंने कुछ नया करने का सोचा और केवल अखबार और फेविकोल की मदद से धीरे धीरे उन्हें नया आकर देना शुरू कर दिया। एक दिन मेरे जीजा जी घर आए और बोले की अयोध्या का राम मंदिर बनने जा रहा है। तुम उससे पहले राम मंदिर बनाओ तो मैंने एक सप्ताह में दिन रात जाग कर मंदिर बना दिया। इसके लिए मैंने इंटरनेट पर राम मंदिर की फोटो देखी और फिर वैसा ही राम मंदिर बना दिया। मंदिर के फाउंडेशन के लिए मैंने अखबार की रद्दी से 1500 खंभे बनाए और मंदिर की बुर्जी तैयार की। इस कार्य में मेरे माता पिता और बड़े भाई ने मेरे बहुत सहयोग किया