दिल्ली धमाके के दूसरे दिन राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। अपराध नियंत्रण व संदिग्धों पर अंकुश लगाने के लिए मंगलवार को सभी पांचों जोनों में रेड अलर्ट कर दिया गया है। वहीं, चेकिंग व गली-चौराहों पर गश्त तेज कर दी गई है। पुलिस अधिकारी खुद चेकिंग व भवनों की सुरक्षा का जायजा ले रहे हैं। साथ ही लोगों को संदिग्ध वस्तुओं और लोगों से अलर्ट रहते हुए पुलिस को तुरंत सूचना देने के लिए अपील की है।
डीसीपी पश्चिमी विश्चजीत श्रीवास्तव ,एडीसीपी पश्चिमी, एसीपी बाजारखाला, एसीपी केसरबाग, डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ते ने पश्चिम जोन में संघन चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस अधिकारियों ने चारबाग रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन, बस स्टैंड, नाका इलाके में होटलों, बाजारों और बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। पुलिस टीमों ने संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ, आईडी वेरिफिकेशन, लगेज और वाहनों की तलाशी ली।
डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्तें की टीमों ने क्षेत्र का सूक्ष्म निरीक्षण करते हुए किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की बारीकी से जांच की। वरिष्ठ अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों को सतर्कता बनाए रखने और किसी भी संदिग्ध स्थिति पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। एडीसीपी दक्षिण रल्लापल्ली वसन्थ कुमार के नेतृत्व में फीनिक्स प्लासियो मॉल, लूलू मॉल और आसपास के पार्किंग क्षेत्रों में भी गहन चेकिंग की गई। सभी वाहनों और संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली गई।
चौराहों पर चार पहिया वाहनों की चेकिंग तेज
हजरतगंज चौराहे के पास भी डीसीपी सेंट्रल विक्रांत वीर की निगरानी में चार पहिया वाहनों की गहन जांच की गई। इस दौरान इंस्पेक्टर विक्रम सिंह सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य शहरवासियों में सुरक्षा का विश्वास सुदृढ़ करना और किसी भी आपराधिक या विघटनकारी गतिविधि पर नियंत्रण स्थापित करना है। पुलिस ने लेागों से अपील की है कि सुरक्षा जांच में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
