सिपाही भर्ती परीक्षा मे 42 हजार पदों पर होगी भर्ती

Education

(Arya News Lucknow)Arjun Singh

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के माध्यम से सिपाहियों के 42 हजार पदों पर भर्ती के लिए दूसरी पाली की परीक्षा गुरुवार से शुरू हो रही है। गुरुवार को पहले दिन एक पाली में और दूसरे दिन शुक्रवार को दो पालियों में यह परीक्षा कराई जाएगी। शासन ने सभी परीक्षा केंद्रों पर कड़े सुरक्षा प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। नकल माफिया गैंग पर निगरानी के लिए एसटीएफ को लगाया गया है।

इस भर्ती के लिए जून 2018 में लिखित परीक्षा कराई गई थी। इलाहाबाद और एटा में एक-एक परीक्षा केंद्र पर कुछ गड़बड़ी हो गई थी। इस कारण शासन के निर्देश पर दूसरी पाली की परीक्षा निरस्त कर दी गई थी। दूसरी पाली की यह परीक्षा अब 25 व 26 अक्तूबर को होने जा रही है। परीक्षा में कुल 9.75 लाख परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे।

पहले दिन 25 अक्टूबर को केवल शाम की पाली में 3 बजे से 5 बजे तक परीक्षा कराई जाएगी, जबकि 26 अक्टूबर को दो पालियों में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक व शाम को 3 बजे से 5 बजे तक परीक्षा कराई जाएगी। तीनों पालियों में 3.25-3.25 लाख परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा प्रदेश के 16 जिलों में बनाए गए 482 केंद्रों पर होगी। इस परीक्षा का परिणाम एक दिसम्बर को घोषित कर दिया जाएगा और 15 दिसम्बर तक अंतिम चयन सूची जारी कर दी जाएगी।

एसटीएफ की पैनी नजर

25 और 26 अक्तूबर को होने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा 2018 पर एसटीएफ की पैनी नजर है। जमानत पर छूटे नकल माफिया पर सर्विलांस की मदद से निगहबानी की जा रही है। होटलों व ढाबों में बाहर से आकर रुकने वालों पर पुलिस की नजर है। परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने को सीसीटीवी के साथ क्लस्टर मोबाइल टीम रहेगी।