(www.arya-tv.com) मध्य प्रदेश मेट्रो रेल में सरकारी नौकरी। भारत सरकार और मध्य प्रदेश सरकार के संयुक्त उपक्रम मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एमएमआरसीएल) ने भोपाल मेट्रो रेल परियोजना और इंदौर मेट्रो रेल परियोजना में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। कंपनी द्वारा 11 नवंबर 2021 को जारी भर्ती विज्ञापन (सं. 717/ एचआरडी/ एमपीएमआरसीएल- 012/2021) के अनुसार असिस्टेंट मैनेजर, मैनेजर, डीजीएम, सीनियर डीजीएम और एजीएम के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि इन पदों पर प्रतिनियुक्ति या संविदा के आधार पर भर्ती की जानी हैं।
मध्य प्रदेश मेट्रो रेल भर्ती आवेदन प्रक्रिया
इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन के लिए एमपीएमआरसीएल की आधिकारिक वेबसाइट, mpmetrorail.com पर विजिट करना होगा। इसके बाद कैरियर सेक्शन में जाना होगा, जहां फिर सम्बन्धित भर्ती के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करके या नीचे दिये डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके अप्लीकेशन पेज पर जा सकते हैं। इसके बाद सम्बन्धित पद का चयन करते हुए मांगे गये विवरणों को भरकर उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं। एमपीएमआरसीएल ने इन पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 12 दिसंबर 2021 निर्धारित की है।
इस लिंक से देखें मध्य प्रदेश मेट्रो रेल भर्ती अधिसूचना 2021
मध्य प्रदेश मेट्रो रेल भर्ती के लिए आवेदन लिंक
पदों के अनुसार रिक्तियों की संख्या
असिस्टेंट मैनेजर (ईएण्डएम) – 2 पद
असिस्टेंट मैनेजर (टेलीकम्यूनिकेशंस) – 1 पद
असिस्टेंट मैनेजर (सिग्नलिंग) – 1 पद
मैनेजर (आइटी) – 1 पद
मैनेजर (ट्रैक्शन) – 1 पद
मैनेजर (टेलीकम्यूनिकेशंस) – 1 पद
मैनेजर (सिग्नलिंग) – 1 पद
डीजीएम (टेलीकम्यूनिकेशंस) – 1 पद
सीनियर डीजीएम (ईएण्डएम) – 1 पद
सीनियर डीजीएम (रोलिंग स्टॉक) – 1 पद
एजीएम (टेलीकम्यूनिकेशंस एण्ड आइटी) – 1 पद