रियल लाइफ के हीरो हैं सोनू सूद :मोगा में घायल युवक की जान बचाई

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)पंजाब में सड़क किनारे रात को कार में जख्मी पड़े युवक के लिए बॉलीवुड स्टार सोनू सूद मसीहा बनकर आए। घटना मोगा स्थित कोटकपूरा बाईपास की है। सोनू सूद रात को वहां से गुजर रहे थे। तब उन्होंने देखा कि एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। वह करीब गए तो कार के अंदर एक युवक था। उन्होंने तुरंत साथियों की मदद से कार का सेंटर लॉक खुलवाया। इसके बाद युवक को खुद ड्राइविंग सीट से बाहर निकाला। उसे अपनी कार में बैठाकर अस्पताल ले गए। इसके बाद वहां युवक का इलाज कराया। उसकी हालत में सुधार होने के बाद सोनू सूद वहां से वापस लौटे।