-
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास की आज 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस।
-
इकोनॉमी के लिए कर सकते हैं बड़े ऐलान।
-
27 मार्च को भी उन्होंने किए थे बड़े ऐलान।
आर्य टीवी डेस्क। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI ) के गवर्नर शक्तिकांत दास शुक्रवार सुबह 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहे हैं। इस दौरान वह कई बड़े ऐलान भी कर सकते हैं। इसके पहले भी उन्होंने 27 मार्च को बड़ी राहत देते हुए कई ऐलान किए थे।
वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा मीडिया को संबोधित करेंगे। संकट के दौर में देश की इकोनॉमी को बचाने के लिए रिजर्व बैंक एक्टिव है। इसके पहले रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने 27 मार्च को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, उसमें उन्होंने रेपो रेट में 0.75 फीसदी की भारी कटौती का ऐलान किया था।
गौरतलब है कि कोरोना चलते देश की सारी व्यवस्थाएं रुक गई हैं। भारतीय अर्थव्यवस्था की हालत काफी खराब है। लॉकडाउन की वजह से लगभग सभी तरह के काम-धंधे बंद पड़े हैं और हर दिन 35 हजार करोड़ का नुकसान हो रहा है। लॉकडाउन के पहले चरण में ही देश की जीडीपी को करीब 8 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है।
दुनिया भर के केंद्रीय बैंक अपनी इकोनॉमी को बचाने के लिए एक्टिव हैं और रिजर्व बैंक भी इस मामले में पीछे नहीं है.