RBI के नाम से आया यह मैसेज खाली कर सकता है आपका अकाउंट

Technology

सोशल मीडिया पर किसी भी चीज को वायरल होने में समय नहीं लगता है। खासकर व्हाट्सएप पर तो लोग बिना जांचे-परखे मैसेज फटाफट शेयर और फॉरवर्ड कर देते हैं लेकिन इन्हीं में से कोई मैसेज आपके लिए मुसीबत बन सकता है।
व्हाट्सएप पर अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नाम से एक मैसेज वायरल हो रहा है। व्हाट्सएप पर यह मैसेज RBI WhatsApp Global Award नाम से शेयर हो रहा है। इस मैसेज के साथ एक लिंक भी दिया जा रहा है। मैसेज के साथ कहा जा रहा है कि आपका व्हाट्सएप नंबर को 2 करोड़ 75 लाख रुपये का इनाम मिला है। इनामी राशि लेने के लिए मोबाइल, नंबर, उम्र के साथ नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके क्लेम करें।

वहीं इस मैसेज को लेकर प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) ने अलर्ट जारी किया है और कहा है कि यह मैसेज पूरी तरह से फर्जी है। इस तरह के मैसेज के झांसे में ना आएं। वहीं आरबीआई समेत कई बैंक भी अपने ग्राहकों को इस बारे में सचेत कर रहे हैं। तो यदि आपके पास भी ऐसा कोई मैसेज आया है तो उसे तुरंत डिलीट करें तो दूसरों को भी इसके बारे में बताएं।