-
सैप एस/4 हाना फैशन के साथ डिजिटल परिवर्तन में दमदार प्रवेश
(www.arya-tv.com) भारत के अग्रणी फैशन और टेक्सटाइल रिटेलर रेमंड ग्रुप ने अपने लाइफस्टाइल बिज़नेस की पुनर्रचना करते हुए रेमंड रीइमैजन्ड 3.0 इस व्यापक पहल के तहत डिजिटल परिवर्तन की शुरूआत की है।
अतुलनीय नवाचार और उद्यम विकास में तेजी लाने के लिए मजबूत और विशाल डिजिटल आधार निर्माण करने की योजना कंपनी ने बनायीं है। इस प्रक्रिया में कंपनी ने सैप एस/4 हाना फैशन को अपनी पूरी मूल्य श्रृंखला के लिए मूल उद्यम सुविधा के रूप में स्वीकार किया हैए इस मूल्य श्रृंखला में फैब्रिक का निर्माणए कपड़ों का उत्पादन और रिटेल संचालन शामिल हैं।
रेमंड के लिए यह एकीकृत प्लेटफार्म बनेगा जिससे कंपनी अपनी उद्यम क्षमताओं को बढाकर लक्षणीय व्यवसाय मूल्य प्रदान कर पाएगी। रेमंड का यह दृढ़ विश्वास है कि प्रोद्योगिकी उनके व्यवसाय को जीवनशैली का अनुभव देने वाले उद्यम में परिवर्तित करने में बहुमूल्य योगदान देगी।
सैप एस/4 हाना फैशन के सभी मॉड्यूल्स को कार्यान्वित करने में रेमंड सबसे आगे है। पहला कदम उठाते हुए कंपनी ने भारत और इथियोपिया के अपने सभी गार्मेंटिंग ऑपरेशंस को लाइव बनाया है। हितधारकों की अधूरी अव्यक्त जरूरतों को समझने के लिए डिज़ाइन थिंकिंग दृष्टिकोण को अपनाया गया है।
रेमंड लिमिटेड के लाइफस्टाइल विभाग के सीईओ श्रीण् संजय बहल ने कहाए ष्रेमंड रीइमैजन्ड लक्ष्य को पूरा करने के लिए हमने कई आधुनिक प्रौद्योगिकियों और आईटी प्लेटफॉर्म्स में निवेश किया है। सैप एस/ ध4 हाना फैशन उनमें से एक है।
टेक्सटाइल और अपैरल इंडस्ट्री में फायबर.टू.फैशन सैप एस/4 हाना ईआरपी प्लेटफार्म को उपयोग में लाने वाली दुनिया की अग्रणी कंपनियों में से एक रेमंड एक है इस बात की मुझे बहुत ख़ुशी है।
पूरी उद्यम मूल्य श्रृंखला में वास्तविक गुणवत्ता की जानकारी और विश्लेषण को सक्षम बनाने वाले इस विशाल और व्यापक आईटी फाउंडेशन से हमें एक गतिशीलए कुशल और बहुत ही प्रतिक्रियाशील संगठन बनने में मदद मिलेगी।
रेमंड ने अपनी इस प्रौद्योगिकी यात्रा में सैप और पीडब्ल्यूसी के साथ सहयोग किया है। सैप प्लेटफॉर्म का लाभ उठाते हुएए कंपनी बाजार की नयी चुनौतियों का सामना करनेए आगामी अवसरों का लाभ उठानेए अपने बिज़नेस मॉडल पुनर्रचना करने और अंत में ग्राहकों को सबसे अच्छाए प्रतिस्पर्धियों से ज्यादा गुणवत्तापूर्ण अनुभव प्रदान करने में सक्षम होगी।