सलमान खान के साथ पहली मुलाकात में रवीना टंडन को मिल गई थी डेब्यू फिल्म

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने सलमान खान की फिल्म पत्थर के फूल से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। यह फिल्म 1991 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में रवीना को काम कैसे मिला, इसके पीछे एक दिलचस्प किस्सा है, जिसे उन्होंने किरण जुनेजा के ऑनलाइन चैट शो पर बताया। रवीना ने कहा कि मैं कभी एक्टर नहीं बनना रहती थी, लेकिन कहते है न कि अगर आपके भाग्य में कुछ लिखा है तो उसे पूरा होने से कोई नहीं रोक सकता।

”मैं कॉलेज के दिनों में प्रहलाद कक्कड़ के साथ इंटर्नशिप कर रही थी। मैंने उनके लिए कई मॉडलिंग प्रोजेक्ट्स में काम किया। जब मैं प्रहलाद के साथ इंटर्नशिप कर रही थी तो लोग मुझसे कहते थे कि तुम कैमरे के पीछे क्या कर रही हो, तुम एक्टिंग में हाथ क्यों नहीं आजमाती। यहां तक जब शूट के लिए मॉडल टाइम पर नहीं पहुंचती थी तो प्रहलाद मुझे मॉडल बनने के लिए कहते थे। लेकिन वो दिन आज भी मुझे याद आते हैं। मैंने उन दिनों को बहुत एन्जॉय किया।”