बिहार के गांव में रतन राजपूत ने चूल्हे पर बनाया कढ़ी-चावल।

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)  टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत इन दिनों बिहार के गांव में हैं। जहां से वे लगातार लाॅकडाउन स्टोरीज शेयर कर रही हैं। एक वीडियो में वे चूल्हे पर कढ़ी चावल बनाती नजर आ रही हैं। हालांकि इस चूल्हे की आग बीच में ही बुझ गई थी, जिसे उनके साथ वीडियो बना रहे शख्स ने दोबारा जलाया। रतन भले ही चूल्हे पर खाना बनाने में सहज हैं, लेकिन उनसे आग जलाते नहीं बनती।

चार दिन पहले भीग गया था चूल्हा : बिहार में चार दिन पहले हुई बारिश और आंधी तूफान के कारण रतन का चूल्हा भीग गया था, जिस पर खाना बना पाना संभव नहीं था। इसके बाद उन्हाेंने दो दिन बाद इसे सही करके खाना बनाया। हालांकि आज सुबह एक बार फिर बारिश के चलते रतन के घर में लाइट बंद रही, जिसके कारण उन्हें मोबाइल टॉर्च की रोशन में ब्रेक फास्ट बनाना पड़ा।

रतन ने मंगलवार को शेयर किए वीडियो में बताया कि लाइट नहीं है और चूल्हा एक बार फिर से भीग गया है। इस वीडियो में वे कह रही हैं कि अगली बार राशन लेने जाएं तो चार चीजें जरूर लाएं- सत्तू, चने, मूंग, पोहा या मुरमुरे। ये अगर किचन में हैं तो कोई भी भूखा नहीं रह सकता। इस वीडियो के आखिर में रतन ने घर में भी सोशल डिस्टैंसिंग बनाए रखने का संदेश दिया।