(www.arya-tv.com) बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कहर बरसाया था. संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रणबीर के साथ रश्मिका मंदाना फीमेल लीड में थीं और साथ ही तृप्ति डिमरी भी नजर आई थीं. फिल्म में रश्मिका मंदाना ने रणबीर कपूर की पत्नी का किरदार निभाया है और अभिनेता के साथ कुछ बोल्ड सीन भी दिए. एनिमल मे रश्मिका ने रणबीर के साथ कई किसिंग सीन भी दिए हैं. हालांकि, अब जाकर अभिनेत्री ने फिल्म के उस सीन का खुलासा किया है, जिसके बाद वह सेट पर फूट-फूटकर रोई थीं. यही नहीं इस सीन को करने के बाद वह रणबीर कपूर के पास भी गईं और इस पर चर्चा की.
रश्मिका मंदाना ने बताया कि एनिमल फिल्म में रणबीर कपूर को थप्पड़ मारने वाले सीन के बारे में खुलकर बात की. संदीप रेड्डी वांगा फिल्म पिछले महीने रिलीज हुई थी और ब्लॉकबस्टर रही थी. फिल्म के एक सीन में वह अभिनेता के किरदार रणविजय को थप्पड़ मारती हुई नजर आईं. अब एक नए इंटरव्यू में, रश्मिका ने इस सीन के बारे में खुलासा किया और कहा कि इसके एक टेक को शूट करने के बादद वह रो पड़ी थीं.
पिंकविला से बात करते हुए रश्मिका ने कहा- ‘पूरा सीक्वेंस एक ही बार में करना था क्योंकि इसमें बहुत कुछ हो रहा था. यह प्रिडिक्टेबल नहीं था. मुझे नहीं पता था कि मैं क्या करने जा रही हूं. संदीप ने मुझसे सिर्फ यह महसूस करने के लिए कहा कि इस स्थिति में कोई व्यक्ति कैसा महसूस करेगा. बस यही याद रखना है. मुझे एक्शन और कट के बीच कुछ भी याद नहीं है. मैं इसे प्रोसेस नहीं कर सकती मेरा दिमाग एकदम खाली हो रहा था.’
एक्ट्रेस ने आगे कहा- ‘इस सीन को शूट करने के बाद मैं सच में रो रही थी. मैंने रणबीर को थप्पड़ मारा है. मैं बस यही चिल्लाए जा रही थी. इसे लेकर अफरा-तफरी हो गई. फिर मैं रणबीर के पास गई और मैंने पूछा- क्या ये ठीक था? क्या आप ठीक हैं? हमने इस सीक्वेंस को आधे दिन में खत्म किया. मुझे ये ठीक लगा और महसूस हुआ कि ये एक एक्टर के तौर पर बेस्ट लेवल था. लोग हर बार इस तरह के सीक्वेंस नहीं लिख सकते. मुझे खुशी है कि मैंने ये फिल्म की, ये सीक्वेंस इतने अच्छे से किया. मैं खुद ही इसे लेकर सरप्राइज थी.’
एनिमल की बात करें तो फिल्म एक आदमी और उसके पिता के बीच के टॉक्सिक रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में विजय (रणबीर द्वारा अभिनीत) को एक एंटी-हीरो के रूप में दिखाया गया है जो अपने पिता की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है, जिसमें मशीन गन से 200 लोगों को मारना भी शामिल है. हालांकि, अपनी ढेरों कोशिशों के बाद भी उसे अपने पिता का प्यार और अप्रूवल पाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है. एनिमल पहले ही भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है. वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो ये 900 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है.