रैपिडएक्स ट्रेन में दिल्ली मेट्रो की तुलना में होगी सुविधाजनक यात्रा, ये सेवाएं मिलेंगी मुफ्त

# ## National

(www.arya-tv.com)  देश की पहली रैपिडएक्‍स (Rapidx Train) ट्रेन चलने के लिए तैयार हो गई है. पीएम मोदी (PM Modi) 20 अक्टूबर को साहिबाबाद से दुहाई तक 17 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर का उद्घाटन करने गाजियाबाद आ रहे हैं. बता दें कि यह दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) ही नहीं देश का पहला रिजनल रैपिडएक्स ट्रेन है, जिसकी शुरुआत होने जा रही है. इस कॉरिडोर पर पहले चरण के लिए अब रैपिडएक्स चलाने की सभी तैयारयां पूर कर ली गई हैं. रैपिडएक्स ट्रेन की सवारी करने वाले बुजुर्गों, बच्चों, दिव्यांग और महिलाओं के लिए खासतौर पर विशेष व्यवस्था की गई हैं. दिल्ली-एनसीआर में यह व्यवस्थाएं दिल्ली मेट्रो से बिल्कुल अलग है. दिल्ली मेट्रो में जो सुविधाएं पैसे देकर यात्रियों को मिलती हैं, रैपिडएक्स ट्रेन में वही सुविधाएं फ्री में मिलने जा रही हैं. साथ ही यात्रियों को प्लैटफॉर्म पर आने-जाने के लिए विशेष व्यवस्था की गई हैं.

साहिबाबाद से दुहाई तक 17 किलोमीटर लंबे रेल खंड पर पांच स्टेशन साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो स्टेशन हैं. सभी स्टेशनों पर यात्रियों के लिए लिफ्ट और एस्कलेटर की सुविधा दिल्ली मेट्रो की तरह की गई है. दिल्ली मेट्रो में जहां शौचालय के पैसे देने पड़ते हैं, वहीं रैपिडएक्स ट्रेन में हर स्टेशन पर फ्री में शौचालय और पेयजल की सुविधा भी मिलेगी. दिल्ली मेट्रो में आपको शौचालय के लिए आपको पैसे देने पड़ते हैं. इसके साथ ही रैपिडएक्स ट्रेन में बच्चों के लिए डायपर बदलने की भी व्यवस्था अलग से की गई है.