नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी से अब तक 590 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं संक्रमितों का आंकड़ा 18 हजार के पार हो गया है। जबकि 3252 लोग ठीक भी हो चुके हैं। सभी केंद्रीय मंत्रालयों, विभागों और दफ्तरों की कैंटीन को तत्काल बंद कर दिया गया है। उधर, सबसे ज्यादा प्रभावित मुंबई में 53 पत्रकार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं दिल्ली की बात करें तो रूपनगर के राशन की दुकान का हेल्पर संक्रमित पाया गया है, जिसकी न कोई ट्रैवल हिस्ट्री थी और ना ही हॉटस्पॉट इलाके में गया था। अब राशन लेने वाले डेढ़ हजार लोगों के संक्रमित होने का खतरा पैदा हो गया है।
रैपिड टेस्टिंग पर 2 दिन तक रोक
स्वास्थ्य मंत्रालय, गृह मंत्रालय और ICMR की नियमित प्रेस कॉन्प्रेंस में सरकार ने बताया कि कोविड-19 वारियर्स के लिए मास्टर डेटाबेस बनाया गया है। इसको लेकर दो ऐप बनाए गए हैं। इसमें कोरोना वारियर्स की जानकारी होगी। covidwarriors.gov.in नाम से एक पोर्टल बनाया गया है कि जिसमें वारियर्स की जानकारी होगी. इसके अलावा igot.gov.in नाम से भी एक पोर्टल बनाया गया है। वहीं, ICMR ने राज्यों को अगले दो दिनों तक रैपिड टेस्ट किट नहीं इस्तेमाल करने का निर्देश दिया है।
ICMR के मुताबिक, रैपिड टेस्ट को लेकर एक राज्य से शिकायत मिली है, जिसके बाद टेस्टिंग पर रोक लगाई है। ICMR के मुताबिक, कोरोना के अब तक 4 लाख 49 हजार 810 टेस्ट किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के अब तक सबसे ज्यादा 705 मरीज ठीक हुए हैं. वहीं 24 घंटे में 1336 नए केस भी सामने आए हैं।