शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, अब जान से मारने की दे रहा धमकी

# ## Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com) गोरखपुर जिले में गोला इलाके के एक गांव की युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि अब शादी की बात करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी पर दुष्कर्म व धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया है। वह असम राइफल्स में सिपाही है। शादी करने के लिए वह गांव आया है।

पीड़िता ने तहरीर में लिखा है कि सात साल पूर्व से ही विनय यादव शादी का झांसा देकर प्रेम-प्रसंग चला रहा था और हमारे साथ शारीरिक संबंध बनाया। अब वह शादी करने से इन्कार कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ गांव के लोगों का कहना है कि आरोपी युवक की शादी खजनी थाना क्षेत्र के एक गांव में तय हुई है। उसकी 24 नवंबर को तिलक व 27 नवंबर को शादी होनी थी।
इसकी जानकारी होते ही युवती उस पर शादी का दबाव डालने लगी। बुधवार को युवती ने थाने में पहुंचकर आरोपी युवक को अपना पति बताते हुए मंदिर में की गई शादी का फोटोग्राफ दिखाने लगी और कहा कि हम दोनों ने तीन साल पहले मंदिर में शादी किए थे। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन बात न बनने पर युवती की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया।

इस संबंध में थानाध्यक्ष छत्रपाल सिंह का कहना है कि मामले में केस दर्ज कर जांच की जा रही है। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। आरोपी युवक असम राइफल्स में सिपाही है और तिनसुखिया में तैनात रहा है। इस समय शादी तय होने के कारण घर आया है।

अश्लील हरकत करते युवक गिरफ्तार, केस दर्ज
सरदार नगर क्षेत्र के ग्राम गौनर के मौनहा डीह टोला के पास पुलिस ने गांव के रंजीत गुप्ता (21) पुत्र संजीव गुप्ता को चौरीचौरा पुलिस ने हिरासत में लिया है। आरोप है कि युवक गांव के तिराहे के पास आने जाने वाली औरतों व लड़कियों के साथ अश्लील हरकत कर रहा था। चौरीचौरा पुलिस ने शेरनी दस्ते के साथ उसे अश्लील हरकत करते रंगे हाथ पकड़ कर हिरासत में लिया। उसके खिलाफ आईपीसी के तहत केस दर्ज कर जांच कर रही है।