भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हरियाणा के झज्जर में एक लड़की के साथ दरिंदगी की घटना के सिलसिले में वहां के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से दूरभाष पर चर्चा कर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का अनुरोध किया। खट्टर ने चौहान को इस मामले के दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
चौहान ने झज्जर में मध्यप्रदेश की एक लड़की के साथ दरिंदगी की घटना को हृदय विदारक बताते हुए इसकी निंदा की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दोषी को सख्त से सख्त सजा दिलायी जाएगी। उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद कहा कि पीडि़त परिवार को मध्यप्रदेश सरकार की ओर से चार लाख रुपए की सहायता राशि दी जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रभावित परिवार को आवश्यक मदद के साथ ही न्याय भी दिलवाया जाएगा। चौहान के निर्देश पर मध्यप्रदेश पुलिस का एक दल झज्जर भी रवाना हो गया है। यह दल वहां जाकर पीडि़त परिवार से मिलकर आवश्यक कार्रवाई करेगा।