(www.arya-tv.com) बागपत। बड़ौत क्षेत्र के एक गांव में दुष्कर्म पीड़िता के घर पर धमकी भरा पत्र चस्पा दिया गया है। पत्र में लिखा है कि यदि पीड़िता ने अदालत में गवाही दी तो उन्नाव कांड को दोहरा देंगे। इसके बाद दुष्कर्म पीड़िता का परिवार दहशत में है। मामला पुलिस के पास पहुंच तो गया लेकिन अभी तहरीर नहीं दी गई है। पीड़िता का परिवार दिल्ली में रहता है और वहां की अदालत में ही गवाही होनी है। वहीं धमकी देने के आरोपित को बुधवार की देररात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार क्षेत्र के एक गांव का परिवार दिल्ली में रहता है। इसी परिवार की एक युवती के साथ पिछले साल दिल्ली में सामूहिक दुष्कर्म हुआ था। मुकदमा दिल्ली में दर्ज कराया था। आरोपित भी पीड़िता के गांव के रहने वाले हैं। मुकदमे का ट्रायल दिल्ली की एक अदालत में चल रहा है, जिसमें 13 दिसंबर को पीड़िता की गवाही होनी है। पीड़िता के घर पर सुबह किसी ने एक कागज चस्पा कर दिया, जिस पर लिखा है कि यदि अदालत में गवाही दी तो उन्नाव कांड को दोहरा देंगे।
पीड़िता के परिवार के लोगों ने मकान पर कागज चिपका देखा तो दहशत में आ गए। कागज को मकान से हटवा दिया गया। पीड़िता के परिवार के लोग कोतवाली पहुंचे, लेकिन तहरीर नहीं दी। इंस्पेक्टर आरके सिंह ने बताया कि दुष्कर्म पीड़िता का मुकदमा दिल्ली की अदालत में चल रहा है, जिसमें 13 दिसंबर को गवाही होनी है।
पीड़िता परिवार के साथ दिल्ली में रहती है। पीड़िता के मकान पर धमकी भरा कागज चस्पा किया है। पीड़ितों की ओर तहरीर नहीं दी गई है। यह धमकी आरोपितों ने दी है या किसी ने शरारत की है, इसकी जांच की जा रही है। वहीं आरोपित को बुधवार की देररात धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।